![]() |
UP की नौकरशाही में बड़ा उलटफेर, जानें CM Yogi की टीम में किसका प्रमोशन
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 03, 2025, 16:28 pm IST
Keywords: UP IAS Transfer सीएम योगी IAS Transfer in UP
![]() अफसरों के फेरबदल में एक तरफ जहां कई IAS की जिम्मेदारियों को बढ़ाया गया है तो कई अफसरों के विभाग में कटौती भी की गई है. साथ ही कई प्रतीक्षारत अफसरों को भी पोस्टिंग मिली है. इसके अलावा प्रमोशन के बाद विशेष सचिव और जिलाधिकारी से प्रमोट होकर सचिव बने अफसरों को सचिव के पद पर पोस्टिंग मिली है. भूतत्व एवं खनिकर्म और श्रम विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार द्वितीय से दोनों विभाग वापस ले लिये गए हैं. उनको पंचायतीराज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो अखिलेश यादव के उन पर भ्रष्टाचार के कथित कमेंट के बाद ही विभाग छिने हैं. IAS संजय प्रसाद को एक बार फिर गृह विभाग का प्रमुख बनाया गया है. उनकी गिनती सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अफसरों में होती है करीब 9 महीने पहले लोकसभा चुनाव के समय निर्वाचन आयोग ने उनको लकेर आपति जताई थी, जिसके बाद उनको हटाकर वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया था. वहीं, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव IAS डॉ. हरिओम पर उनके पर उनके ही विभागीय मंत्री की नारजगी भारी पड़ी है. उनसे समाज कल्याण विभाग लेकर व्यवसायिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है. आईएएस दीपक कुमार को वित्त और माध्यमिक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. तीन आईएएस अधिकारी जो प्रतीक्षारत चल रहे थे, उनको भी नये साल में पोस्टिंग मिल गई है. राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड, सारिका मोहन को सचिव बेसिक शिक्षा और अनिल कुमार सागर को प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा 2009 बैच के आईएएस जो जिलाधिकारी और विशेष सचिव के पद से प्रमोट होकर सचिव बने थे. उनको भी पोस्टिंग मिल गई है. अनुज कुमार झा स्थानीय विकास विभाग के निदेशन और सचिव बने हैं. भूपेंद्र एस चौधरी को PWD सचिव, माला श्रीवास्तव को भूतत्व खनिकर्म विभाग का सचिव और निदेशक बनाया गया है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|