देश में दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, औसत मतदान प्रतिशत 61 फीसदी रहा

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 27, 2024, 17:22 pm IST
Keywords: Lok Sabha Chunav 2024   Lok Sabha Election 2024 Hindi News   Lok Sabha Second Phase Voting Percentage  
फ़ॉन्ट साइज :
देश में दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, औसत मतदान प्रतिशत 61 फीसदी रहा देश में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. उतर प्रदेश की 8 सीटों पर हुए लोक सभा चुनाव का औसत मतदान 54.85 प्रतिशत रहा. इसमें अमरोहा में 64.02 प्रतिशत, मेरठ में 58.70 प्रतिशत, बागपत में 55.93 प्रतिशत, गाजियबाद में 49.65 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 53.21 प्रतिशत, बुलंदशहर में 55.79 प्रतिशत, अलीगढ़ में 56.62 प्रतिशत और मथुरा में 49.29 प्रतिशत मतदान हुआ. 

मध्य प्रदेश की बात करें तो वहां पर औसत मतदान करीब 58.20 प्रतिशत रहा. दमोह में 56.01 प्रतिशत, होशंगाबाद में 66.72 प्रतिशत, खजुराहो में 56.91 में प्रतिशत, रीवा में 49.44 प्रतिशत और सतना में 61.33 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसी तरह टीकमगढ़ में 59.23 प्रतिशत वोट डाले गए. छत्तीसगढ़ में मतदान का औसत 74.04 प्रतिशत रहा. इनमें कांकेर सीट पर 75.46 प्रतिशत, महासमुंद में 72.67 फीसदी और राजनंदगांव में 74.14 प्रतिशत वोटिंग हुई. 

 राजस्थान में दूसरे दौर में 13 सीटों पर मतदान का औसत 64.07 प्रतिशत रहा. चित्तौड़गढ़ में 67.83 फीसदी वोटिंग हुई. बाड़मेर सीट पर सर्वाधिक 74.25 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2019 के मुकाबले कोटा और बाड़मेर में मतदान प्रतिशत इस बार बढ़ा. 

कर्नाटक की 14 सीट पर करीब 69 प्रतिशत मतदान प्रतिशत रहा. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और शाम छह बजे संपन्न हुआ. कर्नाटक की इन 14 लोकसभा सीट में से सबसे अधिक मांड्या में 81.48 प्रतिशत दर्ज किया गया. 
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल