![]() |
सत्या माइक्रो कैपिटल ने विजयलक्ष्मी दास 2024 उद्यमिता पुरस्कार का चौथा संस्करण लांच किया
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 07, 2023, 17:50 pm IST
Keywords: सत्या माइक्रो कैपिटल SATYA Micro Capital Microfinance Atmanirbhar Bharat SATYA Micro Capital News Vijayalakshmi Das Entrepreneurship Awards
![]() नई दिल्ली: सत्या माइक्रोकैपिटल लिमिटेड की स्थापना के सात वर्ष पूर्ण होने के मौके पर, संस्थान ने विजयलक्ष्मी दास उद्यमिता पुरस्कार 2024 का चौथा संस्करण लांच किया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार, देश के ग्रामीण और अर्ध-शहरी सीमाओं में रहने वाली महिला उद्यमियों की अविश्वसनीय उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता हैं।
भारतीय माइक्रोफाइनेंस की जननी -स्वर्गीय मैडम विजयलक्ष्मी दास जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ ये पुरस्कार, ऐसी महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन प्रदान कर रहे हैं, जो समाज में अपनी पहचान बना कर, आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को परिलक्षित कर रही हैं।
समारोह के दौरान, श्री विवेक तिवारी (एमडी, सीआईओ और सीईओ - सत्या माइक्रोकैपिटल) ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा, “सत्या ने पिछले तीन वर्षों से विजयलक्ष्मी दास उद्यमिता पुरस्कार के द्वारा महिला उद्यमियों की उपलब्धियों और उनकी प्रतिभा को पहचान कर, उन्हें पुरस्कृत किया है। आने वाले वर्षों में भी सत्या “विजयलक्ष्मी दास उद्यमिता पुरस्कार” को आयोजित करेगा और इसकी गरिमा को आगे बढ़ाएगा । विजयलक्ष्मी दास उद्यमिता पुरस्कार 2024 का उद्देश्य उन महिलाओं को सम्मानित करना है, जो अनेक तरह की सामजिक एवं व्यक्तिगत बाधाओं के बावजूद , आज के आधुनिक समाज में अपने उद्यम का परचम लहरा रही है।
विजयलक्ष्मी दास उद्यमिता पुरस्कार को मुख्य रूप से चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है: लीडर ऑफ द ईयर, एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (सूक्ष्म), एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (लघु) और एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (मध्यम)। इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों की प्रत्येक श्रेणी का विभाजन, भारतीय माइक्रोफाइनेंस के परिदृश्य में, महिला उद्यमियों द्वारा प्रदर्शित उत्कृष्ट नेतृत्व और उपलब्धियों की पहचान करने, उन्हें प्रभावित करने, प्रेरित करने, प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है। यह पहल न केवल महिला उद्यमियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगी, बल्कि इच्छुक महिला उद्यमियों को उच्च स्तर की उद्यमशीलता हासिल करने के लिए अपने व्ययवसायिक प्रथाओं के मानकों में सुधार करने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी।
देश भर में कम से कम तीन वर्षों से किसी भी आर्थिक गतिविधि में लगी महिला उद्यमी इस पुरस्कार के लिए अपना आवेदन भेज सकती हैं। इस पुरस्कार से संबंधित, जानकारी और आवेदन के लिए, सत्या माइक्रोकैपिटल लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://satyamicrocapital.com/. पर जाकर जानकारी ले सकते हैं, और इसी बेवसाइट के माध्यम से आवेदक / इच्छुक प्रतिभागी अपने व्यवसायिक प्रोफ़ाइल और संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है । चुनी हुई प्रविष्टियों को भारतीय-माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र के दूरदर्शी, विशिष्ठ व्यक्तियों द्वारा गठित जूरी के माध्यम से सावधानीपूर्वक जाँचा और परखा जाएगा, उचित समीक्षा एवं मूल्यांकन के उपरांत ही, चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को नकद पुरस्कार, मार्गदर्शन और अन्य प्रशंसनीय पत्र ,पुरस्कार के रुप में प्रदान की जाएगी। विजेताओं की घोषणा एक पुरस्कार समारोह में की जाएगी जो कि फरवरी 2024 में आयोजित किया जाएगा। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|