Chandauli News: कमालपुर सहित क्षेत्र के ग्रामीणों को निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन की सौगात: अंजनी सिंह 

Chandauli News: कमालपुर सहित क्षेत्र के ग्रामीणों को निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन की सौगात: अंजनी सिंह  चंदौली: कमालपुर कस्बा स्थित राम लीला मैदान  गुरुवार कि कमालपुर मे निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कैंप का आयोजन किया गया आनंद नेत्रालय के डाक्टर निशांत सिंह की देख रेख एवं दिशा निर्देश में आनंद नेत्रालय के नेत्र परीक्षक एवं एंबुलेंस प्रातः ग्यारह बजे रामलीला चबूतरा कमालपुर पहुंची और वहां पर हेतमपुर चिलबिली जमुरखा बभनियांव कमालपुर से आए  दर्जनों मरीजों का नेत्र परिक्षण किया जिसमें अधिकतर मरीज हाई,लो बीपी अथवा हाई सूगर होने के कारण मोतियाबिंद आपरेशन के योग्य नहीं थे इस कारण उन्हें जरूरी परामर्श देकर छोड़ दिया गया आपरेशन के उपयुक्त कुल पांच लोगों अमृता देवी कुरैसा बेगम कन्हैया सोनकर झूरी लाल एवं केशव को आपरेशन के लिए आनंद नेत्रालय ले जाया गया अंजनी सिंह ने फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया इस अवसर पर अंजनी सिंह ने कहा कमालपुर हमारे क्षेत्र का बड़ा बाजार है यहां का जिला पंचायत सदस्य के रूप में एक सेवक होने के नाते मेरा कर्त्तव्य बनता है कि मेरे इस बाजार में अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध हो ताकी हमारे क्षेत्र की जनता माताओं बहनों बड़े बुजुर्गों युवाओं गरीबों को कहीं भटकना ना पड़े इसी क्रम में मैंने कमालपुर बाज़ार में हर बुधवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन कराया है  आगे कहा कि आनंद नेत्रालय के डॉक्टर निशांत सिंह ने उनका आग्रह स्वीकार कर कैंप करने की अनुमति दिया इसके लिए डाक्टर निशांत सिंह सहित उनकी पूरी टीम और हॉस्पिटल को मैं बधाई देता हूं और धन्यवाद ज्ञापित करता हूं इस अवसर पर पुल्लू दूबे इबरार अहमद गोलू खरवार बृजेश विक्रमा सोनकर मुसाफिर प्रजापति केशव विश्वकर्मा संजू जायसवाल नारायण प्रसाद कन्हैया सोनकर नंदू राम भगवानी देवी लाली देवी कमली कोरसा बेगम मुसाफिर यादव इत्यादि उपस्थित रहे.
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल