![]() |
रणबीर कपूर को लेकर करण जौहर ने पूछा ऐसा सवाल
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 17, 2023, 16:50 pm IST
Keywords: करण जौहर कॉफी विद करण सीजन 8 Koffee With Karan 8 Alia Bhatt on Koffee with Karan 8
![]() करण जौहर का सवाल सुनने के बाद आलिया तुरंत रिएक्ट करती हैं और पूछती हैं- तुम्हारा मतलब क्या है. जिसपर करण कहते हैं- क्या रणबीर के दूसरी हीरोइनों के साथ जाने और काम करने पर तुम्हें जलन होती है? करण जौहर के सवाल पर आलिया भट्ट पहले कहती हैं- छी...छी. फिर वह कहती हैं- ये बस पेज 3 की बाते हैं. ऐसी बातों का कोई वजूद नहीं है. हमने सबसे पहले एक इंसान से शादी की है. बाद में किसी एक्टर से. फिर आलिया कहती हैं- उन्हें लगता है कि वह पतियों के बारे में ज्यादा बात रहे हैं, उन्हें अपने बारे में बात करनी चाहिए. रणबीर कपूर को टॉक्सिक बताने वालों को भी आलिया भट्ट ने जवाब दिया है. आलिया का कहना है कि रणबीर बिल्कुल भी टॉक्सिक नहीं है. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा, वह रणबीर को टॉक्सिक बताने वाले आर्टिकल देखकर शॉक हो गई थीं.
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं. वहीं अब आलिया फिल्म जिगरा के शूट को लेकर बिजी चल रही हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|