![]() |
वर्ल्ड कप 2023 के बाद छिन जाएगी बाबर की कप्तानी?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 28, 2023, 18:54 pm IST
Keywords: World Cup 2023 News पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फोन कॉल
![]() पाकिस्तान शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से हार कर वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर है. दक्षिण अफ्रीका ने उसे एक विकेट से शिकस्त दी, जो टीम की लगातार चौथी हार है. राशिद लतीफ ने पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर दावा किया, ‘मैं इस तथ्य के बारे में जानता हूं कि जब बाबर ने भारत से फोन और मैसेज किया तो उनसे (जका अशरफ) कोई जवाब नहीं मिला.’ लतीफ ने यह भी आरोप लगाया कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार खिलाड़ियों का कम से कम चार से पांच महीने का वेतन लंबित है. राशिद लतीफ ने कहा, ‘खिलाड़ियों को वेतन नहीं मिला है. चेयरमैन कप्तान को जवाब नहीं दे रहे हैं और इन परिस्थितियों में हम टीम से क्या उम्मीद कर सकते हैं. लतीफ ने यह भी दावा किया कि बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बता दिया है कि वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने जिन सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे अब उसकी समीक्षा की जा रही है. उन्होंने हालांकि अपने दावों को लेकर कोई सबूत नहीं दिया. बता दें कि पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं. शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गई. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बना कर जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका के इस जीत से छह मैच में 10 अंक हो गए हैं और वह भारत की जगह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. पाकिस्तान की यह लगातार चौथी हार है और उसके छह मैच में केवल चार अंक हैं, जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. मार्कराम ने दोनों टीम के बीच अंतर पैदा किया, क्योंकि पाकिस्तान की तरह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. मार्कराम ने 93 गेंद पर 91 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं. मार्कराम के आउट होने के बाद महाराज ने एक छोर एक संभाले रखा तथा 21 गेंद पर नाबाद सात रन बनाए. उन्होंने मोहम्मद नवाज पर विजयी चौका भी लगाया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|