![]() |
नुशरत भरूचा एयरपोर्ट एरिया पहुंच गई
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 08, 2023, 11:04 am IST
Keywords: Nushrratt Bharuccha Israel Nushrratt Bharuccha Soha Ali Khan Chhorii 2 Shoot Nushrratt Bharuccha Vishal Furia Chhorii बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरूचा
![]() रिपोर्ट्स की मानें तो नुसरत भरूचा हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए इजरायल गई थीं. फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होना था. लेकिन इजरायल और फिलिस्तीन के बीच वॉर जैसे हालातों ने चीजों को बिगाड़ दिया था. वहीं बीते दिन नुसरत भरूचा की टीम ने एक्ट्रेस के इजरायल में फंसे होने की खबर को कंफर्म किया था. नुशरत की टीम का कहना था कि आखिरी बार जब उनसे बात हुई थी तब दोपहर के 12.30 थे और वह किसी बेसमेंट में थीं और सेफ थीं. नुशरत भरूचा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस अकेली, ड्रीमगर्ल, राम सेतु, प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, छोरी, सेल्फी और छलांग जैसी अनेकों फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की अगली फिल्म छत्रपति है. नुशरत भरूचा की टीम ने ज्यादा ना जानकारी देते हुए बताया था कि वह एक्ट्रेस को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस एकदम सुरक्षित हैं, और वह एयरपोर्ट एरिया पहुंच गई हैं जो पूरी तरह से सुरक्षित है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नुशरत जल्द ही इजरायल से बाहर निकलने के लिए फ्लाइट लेंगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|