सारा के डेब्यू पर सैफ ने कही ऐसी बात, भड़क गईं अमृता

जनता जनार्दन डेस्क , Jun 27, 2017, 13:25 pm IST
Keywords: Saif Ali Khan   Amrita Singh   Sara Ali Khan   Sara's debut   Kedarnath   सैफ अली खान   सारा अली खान   अमृता सिंह   बॉलीवुड डेब्यू  
फ़ॉन्ट साइज :
सारा के डेब्यू पर सैफ ने कही ऐसी बात, भड़क गईं अमृता मुंबई: बॉलीवुड में कई स्टार किड की जल्द ही एंट्री होने वाली है जिसमें सारा अली खान का नाम सबसे ऊपर है. वह जल्द ही अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. लेकिन शायद उनके पापा सैफ इस बात से कुछ खास खुश नहीं हैं.

हाल में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने कहा कि वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और पर खुश है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली है. हम सब कलाकारों के खानदान ताल्लुक रखते हैं और जाहिर सी बात है कि सारा के अंदर भी वही गुण है. लेकिन मैं उसे लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हूं क्योंकि एक्टिंग का प्रोफेशन टिकाऊ करियर नहीं है. क्योंकि मैं उससे प्यार करता हूं इसलिए मैं उसे लेकर परेशान हूं. इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कहना चाहता.

सैफ की इस बात को सुनकर उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह भड़क गईं और एक रिपोर्ट के मुताबिक अमृता का कहना है कि सैफ ने बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बात कही है. वहीं अंदरुनी सूत्रों के मुताबिक सैफ इस मामले को घसीटना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने अमृता की बात का कोई जवाब नहीं दिया. ]

बता दें कि पिछले दिनों श्रीदेवी ने भी अपनी बेटी जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर ऐसी ही परेशानी जताई थी. उनका कहना था कि वो अपनी बेटी के बॉलीवुड करियर के खिलाफ नहीं हैं लेकिन वह चाहती हैं कि जाह्नवी शादी करके सैटल हो जाए.
अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल