![]() |
मंसूरी समाज सम्मेलन में लिये जायेंगे एतिहासिक निर्णय : जावेद मंसूरी
अशोक मिश्र ,
Sep 21, 2012, 12:13 pm IST
Keywords: Mansuri Society All India Jmiatul Mansoor Javed Iqbal Mansuri Mansuri Society Conference Kannauj Farrukhabad Shakir Ali Mansouri मंसूरी समाज आल इण्डिया जमीअतउल मंसूर जावेद इकबाल मंसूरी मंसूरी समाज सम्मेलन कन्नौज फर्रूखाबाद शाकिर अली मंसूरी
लखनऊ : मंसूरी समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था आल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के कार्यवाहक अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री, पूर्व यू.पी.एग्रो के चेयरमैन जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि 14 अक्टूबर के मंसूरी समाज के सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे।
मसूरी आज तेलीबाग, राजाजीपुरम, पारा, आलमबाग, हसनगंज, डालीगंज मे रहने वाले मंसूरी समाज के लोगों के यहां पहुंच कर आगामी 14 अक्टूबर को कानपुर के मर्चेन्ट चेम्बर हाल में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर मंसूरी समाज के लोगों से उन्होने कहा कि इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में अनेक राजनैतिक व सामाजिक निर्णय लिये जायेंगे जिसमें मंसूरी समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह इस दौरे की आज से शुरूआत की गयी है। लखनऊ के प्रचार के बाद मंसूरी नेताओं का यह काफिला महोना, मियागंज होता हुआ कन्नौज जा पहुंचा जहां पर हजारों की तादात में मौजूद मंसूरी समाज के लोगों ने जावेद इकबाल मंसूरी का स्वागत किया। कन्नौज के मंसूरी समाज के नेताओं का यह काफिला फार्रूखाबाद, कायमगंज आदि स्थानो पर एक दर्जन से अधिक जनसभाएंकर सम्मेलन में बड़ी तादात में मंसूरी समाज के लोगों से आने की अपील की। इस काफिले में जिला अध्यक्ष फर्रूखाबाद शाकिर अली मंसूरी, कन्नौज जिला अध्यक्ष , अकमल मंसूरी, अरशद मंसूरी, शरीफ मंसूरी, इम्तियाज मंसूरी सहित बड़ी तादात में लोग शामिल थे। संस्था के प्रदेशिक महामंत्री हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि कल सीतापुर, लखीमपुर सहित लखनऊ मडि़यांव आदि क्षेत्रों में राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मेलन का प्रचार जारी रखेंगे। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|