![]() |
भारत के लिए खास AI मॉडल तैयार करेगा Jio
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 28, 2023, 18:28 pm IST
Keywords: Jio AI Model Reliance AGM 2023 मुकेश अंबानी Jio के AI सोल्यूशन भारतीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
![]() अपने 46वें RILAGM में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि, "भारत के लिए Jio के AI सोल्यूशन भारतीय नागरिकों, व्यवसायों और सरकार के लिए फायदेमंद साबित होंगे. भारत के पास पैमाना है, भारत के पास डेटा है, भारत के पास प्रतिभा है, लेकिन हमें AI-रेडी डिजिटल बुनियादी ढांचे की भी आवश्यकता है जो AI की विशाल कम्प्यूटेशनल डिमांड को संभाल सके, हम 2000 मेगावाट तक AI-रेडी कंप्यूटिंग कपैसिटी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं." आपको बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक दमदार तकनीक है जिससे बड़े-बड़े काम आसान बनाए जा सकते हैं. अगर भारत के लिए खास तौर से तैयार किए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अलग-अलग सेक्टर के मार्केट में उतार दिया जाए तो इससे देश को एक नई दिशा दी जा सकती है साथ ही साथ इसकी तरक्की में अहम योगदान निभाया जा सकता है. रिलायंस जिओ की भारत आधारित आर्टिफिशियल तकनीक भविष्य में लॉन्च की जा सकती है जिसका फायदा हेल्थ, एजुकेशन के साथ-साथ अन्य इंडस्ट्रीज को भी मिलेगा और देश का विकास काफी तेजी से किया जा सकेगा. अभी देश में जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है वह भारत आधारित नहीं है ऐसे में भविष्य में यह भारतीयों के लिए खास तौर पर तैयार की जा सकेगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|