![]() |
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के सपोर्ट में आए रामदेव
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 27, 2023, 9:30 am IST
Keywords: Ramdev Supports Wrestlers जंतर-मंतर Swami Ramdev Brji Bhushan Sharan Singh बृजभूषण शरण सिंह
![]() मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वामी रामदेव का राजस्थान के भीलवाड़ा में तीन दिन का योग शिविर है. जब स्वामी रामदेव से बृजभूषण सिंह और जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ये बात कही. जब रामदेव से ये पूछा गया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है तो इसके जवाब में रामदेव ने कहा कि मैं केवल बयान दे सकता हूं. मैं उसे जेल में नहीं डाल सकता हूं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|