बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर रिक्शे से भागा अमृतपाल

बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर रिक्शे से भागा अमृतपाल

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब के अलावा विदेशों में काफी बवाल मचा हुआ. पंजाब पुलिस अलगाववादी अमृतपाल सिंह की तालाश में लगातार छापेमारी कर रही है, इसी तलाशी अभियान के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. खबर है कि पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में लिया है जिन्होंने अमृतपाल सिंह को भागने में मदद की. सूत्रों की मानें तो पंजाब पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, जिन्होंने अमृतपाल को ब्रेजा से लेकर मोटर साइकिल उपलब्ध कराई. इन चारों के नाम मनप्रीत सिंह मन्ना, हरप्रीत सिंह हैप्पी, गुरबेज सिंह भेजा और गुरदीप सिंह दीपा है.

सफेद ब्रेजा कार से फरार हुआ अमृतपाल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृतपाल सिंह सफेद ब्रेजा कार से फरार हुआ था और जिस कार से वह भागा था वो मनप्रीत सिंह मन्ना के घर से बरामद हुई है. वहीं गुरबेज सिंह भेजा ने गुरुद्वारे के पास मोटरसाइकिल मुहैया कराई थी. हालांकि बीच रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया और अमृतपाल रिक्शे की मदद से पुलिस की पकड़ से बचने में कामयाब रहा. इससे जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पिछले 24 घंटों इन लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस को आशंका है कि पूछताछ के दौरान और भी सामान बरामद हो सकते हैं. इन सभी के खिलाफ शाहकोट थाने में FIR दर्ज कराई गई है और पूछताछ के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया. सवाल जवाब के बाद आरोपियों को कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.amritpal

क्या है पूरा मामला?

पंजाब पुलिस 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में लगी हुई है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह का नाम भगोड़े की लिस्ट में डाल दिया है. बता दें कि अमृतपाल के 6 समर्थकों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद कुल 78 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. सूत्रों की मानें तो जरनैल सिंह भिंडरावाले को अपना आदर्श मानने वाला अमृतपाल सिंह देशविरोधी गतिविधियों में लिप्ट है. गौरतलब है जरनैल सिंह भिंडरावाले को ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत मार गिराया गया था. इस दौरान देश में इंदिरा गांधी की सरकार थी.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल