Thursday, 18 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

15 करोड़ कौन लौटाएगा, रशियन बुलाकर ब्लू पिल्स दे देंगे

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 13, 2023, 18:39 pm IST
Keywords: Satish Kaushik    Death Reason   सतीश कौशिक   कुबेर ग्रुप   मालिक विकास मालू   दिल्ली पुलिस कमिश्नर  
फ़ॉन्ट साइज :
15 करोड़ कौन लौटाएगा, रशियन बुलाकर ब्लू पिल्स दे देंगे

डायरेक्टर-एक्टर सतीश कौशिक के निधन के बाद साजिशों के आरोपों से हर कोई हैरान है.कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू पर सनसनीखेज आरोप लगे हैं.विकास मालू की पत्नी ने उन पर 15 करोड़ रुपये के लिए सतीश कौशिक की मौत की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं. 

विकास मालू की पत्नी ने  दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत भी भेजी है. इसमें उसने लिखा, 'मेरी शादी विकास मालू से 13 मार्च 2019 को हुई थी. उसी ने सतीश कौशिक से मुझे मिलवाया था. वह दुबई और भारत में अकसर हमारे घर आते रहते थे. 23 अगस्त 2022 को वह हमारे दुबई वाले घर पर आए और विकास से अपने 15 करोड़ रुपये मांगे. उस वक्त मैं ड्राइंग रूम में थी. दोनों के बीच पैसों को लेकर काफी बहस हुई. तीन साल पहले विकास मालू को इन्वेस्टमेंट के लिए सतीश कौशिक ने 15 करोड़ रुपये दिए थे. अब उनको वह पैसे वापस चाहिए थे.'

'यूं ही मर जाएगा'

मालू की पत्नी ने आगे कहा, 'विकास ने सतीश कौशिक के पैसों को न तो कहीं इन्वेस्ट किया और न ही वापस लौटाया. वह सतीश कौशिक को धोखा दे रहा था. उसने वादा किया कि वह भारत आकर 15 करोड़ रुपये दे देगा. जब विकास बेडरूम में आए तो मैंने पूछा कि सतीश कौशिक किन पैसों की बात कर रहे हैं? उसने कहा कि कौशिक ने 15 करोड़ रुपये दे रखे हैं, जो कोरोना के दौरान डूब गए. मैंने पूछा कि अब क्या करोगे? तो विकास ने कहा कि कौन इसे पैसे वापस कर रहा है. किसी दिन एक रशियन बुलाकर ब्लू पिल्स की ओवर डोज दे देंगे. यूं ही मर जाएगा.'

शिकायत में मालू की पत्नी ने कहा, '24 अगस्त 2022 को फिर सतीश कौशिक ने अपने पैसे मांगे तो विकास आगबबूला हो गया. उसने कहा कि तुझे बता तो दिया कि नुकसान हो गया है लेकिन भारत आकर तेरे पैसे तुझे वापस कर दूंगा. तूने 15 करोड़ रुपये कैश में दिए हैं, तू लीगल एक्शन नहीं ले सकता. यह सुनकर सतीश कौशिक हैरान रह गए. उस रात विकास मालू ने मुझसे कहा कि इसका जल्दी इंतजाम करना पड़ेगा, वरना ये खामोश नहीं होगा.' 

पार्टियों में करता था ड्रग्स का इस्तेमाल

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल