Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

राष्ट्रपति बाइडेन ने कही ये बड़ी बात

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 25, 2023, 19:26 pm IST
Keywords: माइक्रोसॉफ्ट   Joe Biden   फेसबुक   Newsअमेरिकी अर्थव्यवस्था  
फ़ॉन्ट साइज :
राष्ट्रपति बाइडेन ने कही ये बड़ी बात

व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि छंटनी का सीधा असर परिवारों पर पड़ सकता है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'राष्ट्रपति अच्छी तरह समझते हैं कि नौकरी खोने का प्रभाव परिवार पर कैसे पड़ सकता है.'

'छंटनी के बावजूद, गिर रही बेरोजगारी की दर'
जीन-पियरे ने आश्वासन दिया कि राष्ट्रपति बाइडन यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाए करेंगे कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था सभी के लिए काम करे. उन्होंने कहा कि छंटनी के बावजूद, अमेरिका में बेरोजगारी की दर गिर रही है, जो बाइडन प्रशासन की आर्थिक नीतियों का परिणाम है.

किस कंपनी ने कितने कर्मचारियों को निकाला
गूगल ने 20 जनवरी को दुनिया भर में 12,000 नौकरियों को खत्म कर दिया था. पिछले हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट ने भी 10,000 नौकरियों को खत्म करने की घोषणा की. अमेजन 18,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. फेसबुक की मूल कंपनी मेटा 11,000 कर्मचारियों को हटा रही है.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल