![]() |
कांग्रेस नेता ने सीएम योगी को लेकर दिया विवादित बयान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 05, 2023, 15:44 pm IST
Keywords: CM Yogi Yogi Adityanath CM Uttarpradesh yogi adityanath 2.0 कैबिनेट मंत्री भाजपा पिछड़ी जाति बनिया कांग्रेस Hussain Dalwai Statement
![]() हुसैन दलवई का ये बयान सीएम योगी के मुंबई दौरे के बीच आया है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं. वह अगले महीने लखनऊ में होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देश के बड़े उद्दोगपतियों को आमंत्रित करने के लिए मुंबई पहुंचे हैं. हुसैन दलवई ने कहा, सीएम योगी को महाराष्ट्र से उद्दोग लेने के बजाय अपने राज्य में नए उद्दोग विकसित करना चाहिए. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र ने उद्दोग के लिए अच्छी सुविधाएं दी हैं, इसलिए महाराष्ट्र से उद्दोग लेने के बजाय आपको राज्य में नए उद्दोग विकसित करने चाहिए. दलवई ने कहा कि मुख्यमंत्री को कुछ आधुनिकता अपनानी चाहिए क्योंकि उद्दोग आधुनिकता का प्रतीक है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|