चंदौली निवासी डॉ रिद्धि पाण्डेय को मिला इंटरनेशनल होमियोपैथीक अवार्ड

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 28, 2022, 12:09 pm IST
Keywords: होमियोपैथीक   चंदौली निवासी डॉ रिद्धि पाण्डेय   Homeopathic AWARDEE   Chandauli Best Homeopathic   Homeopathic Doctors   Alinagar   Alinagar News  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली निवासी डॉ रिद्धि पाण्डेय को मिला इंटरनेशनल होमियोपैथीक अवार्ड
चंदौली: इंटरनेशनल होमियोपैथीक सेमिनार रेगनान्त लखनऊ में आयोजित हुआ जिसमें चंदौली जनपद आलुमिल लंका रोड निवासी डॉ रिद्धि पाण्डेय को अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए इंटरनेशनल होमियोपैथीक अवार्ड मिला है। इस कार्यक्रम में कुल 650 लोगों ने प्रतिभाग किया है।जिसमें 6 लोग कनाडा और 11 लोग इंग्लैंड से थे। इनके पति डॉ अभिमन्यु पाण्डेय भी पेशे से डॉक्टर है जो लंदन से पीजी की पढ़ाई किये है।जिन्होंने कोरोना काल में टेलीमेडिसिन और व्हाट्सएप्प के माध्यम से हज़ारों लोगों को मदद किया था। जनता जनार्दन से बातचीत में रिद्धि पाण्डेय ने बताया कि इसका श्रेय अपने माता पिता गुरुजन और अपने डॉक्टर पति को देती है.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल