![]() |
धनतेरस का बेहद खास महत्व है, इस दिन शॉपिंग करना शुभ माना जाता है
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 01, 2021, 16:25 pm IST
Keywords: Dhanteras 2021 Festivals Diwali 2021 धनतेरस हिंदू मान्यता Happy Dhanteras Wishes Dhanteras SMS
![]() नई दिल्ली: हिंदू मान्यताओं के अनुसार धनतेरस को काफी शुभ माना जाता है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और शॉपिंग करने की परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन शॉपिंग करना शुभ होता है. दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. धनतेरस के दिन ही समुद्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरी अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे. इस वजह से भगवान धनवतंरी को औषधि का जनक भी कहा जाता है. धनतेरस के दिन हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों शुभकामनाएं और बधाई देते हैं. आज हम आपको कुछ विशेष शुभकामना संदेश बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. इस धनतेरस कुछ खास हो, लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा, घनर घनर बरसे जैसे घटा, घर में धन-धान्य की बरसात हो हुआ दीवाली का भव्य शुभारंभ, मेहनत कर्म करने वाले पर, प्रगति पर आपका कारोबार हो, घर परिवार में खुशियों का वास हो, दीपक की रोशनी जैसे चमके आपका हर दिन, |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|