हौज़ खास जगन्नाथ मंदिर में रासबली दिवस आयोजित

हौज़ खास जगन्नाथ मंदिर में रासबली दिवस आयोजित नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रासबली दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम, भव्यता और भव्यता के साथ किया गया। भगवान बलभद्र के जन्मदिवस, गम्हा पूर्णिमा और रक्षाबंधन जैसे शुभ अवसरों के साथ होने के कारण, वातावरण पवित्र और आध्यात्मिक उत्साह से ओतप्रोत था। श्री नीलाचल सेवा संघ और ओम साईं ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित, नई दिल्ली के हौज़ खास स्थित जगन्नाथ मंदिर के तहखाने में स्थित उत्सव स्थल को भव्य समारोह के अनुरूप सुंदर और आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सैकड़ों ओड़िआ और गैर-ओड़िआ परिवार अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ इस भव्य उत्सव का आनंद लेने के लिए एकत्रित हुए। चूँकि रसबली दिवस दिल्ली में पहली बार मनाया जा रहा था, इसलिए आयोजकों और प्रतिभागियों में असाधारण रुचि, अप्रत्याशित उत्साह और अभूतपूर्व उत्साह देखा गया।

नीलाचला सेवा संघ के सचिव रवींद्र नाथ प्रधान ने सभा को संबोधित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की कि केंद्रपाड़ा के अधिष्ठाता भगवान बलभद्र का सबसे प्रिय मीठा व्यंजन, भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए दिल्ली में उपलब्ध कराया जा सका। इस अवसर पर बोलते हुए ओम साईं ट्रस्ट की अध्यक्ष और ओडिशा संस्कृति ओ परंपरा पुनरुद्धार समिति की संस्थापक ज्योष्णमयी परिदा ने कहा कि नई दिल्ली में रसबली दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य केंद्रपाड़ा के इस पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजन को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित, प्रसारित और लोकप्रिय बनाना है।

रसबली दिवस पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राजदूत अमरेंद्र खटुआ, वरिष्ठ प्रशासक गोकुल पटनायक, सत्य नारायण साहू, श्रीदेव नंदा, प्रसन्न कुमार दाश, रक्षा मंत्रालय में उप महानिदेशक विभूति दास, दिल्ली सरकार के उप महालेखाकार आशीष सिंह, केंद्रीय भंडार के उप निदेशक आलोक पाधी और उदय इंडिया के समूह संपादक दीपक रथ ने राष्ट्रीय राजधानी में रसबली की मिठास फैलाने के आयोजकों के नेक प्रयासों की सराहना की। आमंत्रित अतिथियों और दर्शकों को समारोह के दौरान रसबली का आनंद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों, रसबली निर्माताओं की टीम, सांस्कृतिक मंडलियों और मंदिर के पुजारियों को सम्मानित किया गया।

समारोह का विशेष आकर्षण प्रख्यात गायिका डॉ. जयश्री ढल द्वारा प्रस्तुत रसबली पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति थी। डॉ. ढल ने रस रसिया रसबली जैसे अपने मन को सुकून देने वाले गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध नृत्यांगना कविता द्विबेदी के ओडिसी गायन को भी दर्शकों ने खूब सराहा। मशहूर एंकर स्वर्ण प्रवाह पति और अभिषेक मोहंती ने कार्यक्रम की कार्यवाही का काफी कुशलता से संचालन किया। मेजबान ज्योशनामयी परिदा, रस्मिता खाटुआ और टीम ने रसबली दिवस के सफल समन्वय और संचालन की निगरानी की। उपस्थित प्रमुख हस्तियों में योग गुरु रवीन्द्र आचार्य, इप्सिता बेहुरा, गजेंद्र सामंत, सबिता प्रधान और उपाली अपराजिता रथ शामिल हैं।
अन्य त्यौहार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल