|
करेला खाने से होगा कई बीमारियों का इलाज
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 19, 2021, 17:30 pm IST
Keywords: Health Healthy Meals Healthy Food करेला खेलकूद
अक्सर खेलकूद के दौरान चोट लग जाती है तो कभी अचानक कान में दर्द शुरू हो जाता है. क्या आप जानते हैं इन छोटी-छोटी समस्याओं को आप आसानी से दूर कर सकते हैं. जी हां, इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे करेले के उपयोग से आप कर सकते हैं रोजमर्रा की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर.पेट संबंधी दिक्कतों को दूर करने में करेला बहुत लाभदायक है. कम ही लोग जानते होंगे करेला और इसके जूस के अलावा करेले की पत्तियां और छिलका भी बहुत लाभदायक होता है. घाव या फोड़ा होने पर करेले की जड़ को घिसकर फोड़े या घाव वाली जगह पर दें. इससे फोड़ा भी निकल जाएगा और पस भी निकल जाएगी. अगर करेले की जड़ ना मिले तो करेले के पत्ते को पीसकर थोड़ा गर्म करके पट्टी में बांधकर घाव पर लगा दें. इससे पस निकल जाएगी. घाव में होने वाले दर्द को भी करेले से कम किया जा सकता है.
पथरी की शिकायत है तो करेले के रस का सेवन करें तो बहुत लाभ होगा. इससे पथरी निकलने में मदद मिलेगी. ताजे करेले के रस का ही सेवन करें. कान में दर्द है तो करेले का रस निकालकर 4-4 बूंदें कान में डालते. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|