Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

वायरल Fact चेक चन्दौली: माँ खण्डवारी ग्रुप चहनियां में भूत दिखाई देने वाला वीडियो फ़र्जी, कॉलेज को बदनाम करने की गंदी साज़िश

वायरल Fact चेक चन्दौली: माँ खण्डवारी ग्रुप चहनियां में भूत दिखाई देने वाला वीडियो फ़र्जी, कॉलेज को बदनाम करने की गंदी साज़िश चंदौली: माँ खण्डवारी कॉलेज को बदनाम करने के नाम से एक फर्जी वीडियो किसी शरारती व्यक्तियों द्वारा वायरल किया गया था.जिसमे यह कहा गया कि उस कालेज में भूत हैंं जबकिं हमारे संवाददाता ने वहाँ जाकर के देखा तो वह कॉलेज ही नही जहा कोई भूत हो। और Science में अभी कुुुछ ऐसा नही की भूत कि दावा करता हो. यह  पूरी तरह से बेबुनियाद है। इस सम्बंध में डायरेक्टर Dr. Aashutosh Singh ने बताया कि अज्ञात के  खिलाफ FIR की संस्तुति  कर दी गयी है। उन्होंनेे बताया की कालेेेज को  बदनाम करने के लिए  किसी ने ऐसा  किया जिसकी वह कड़ी निंदा करते है और कार्यवाही  की माँांग  करते है.
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल