![]() |
फिर से बढ़ रहे कोरोना केस, जानें लक्षण और बचाव
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 20, 2020, 18:34 pm IST
Keywords: Corona Virus Updates Covid 19 Corona Virus Vaccine Corona
![]() देश में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के मामले में राजधानी दिल्ली ताजा उदाहरण है, जहां हर रोज कोरोना वायरस के मरीजों का ग्राफ ऊपर की ओर ही जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस के फिर से बढ़ते मामलों को लेकर देश के कई राज्यों में लॉकडाउन को लेकर भी चर्चा की जा रही है. त्योहारों के इस सीजन में देखा गया है कि लोगों ने कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन भी पूरी मुस्तैदी से नहीं किया है. त्योहारों के इस सीजन में लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी जाते हुए देखे गए हैं. ऐसे में फिर से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच ये जरूरी हो गया है कि लोगों को कोरोना के लक्षण और बचाव के उपायों पर एक बार फिर से ध्यान देने की जरूरत है...
कोविड-19 के लक्षण
बता दें कि विश्व में भारत कोरोना वायरस के कारण अमेरिका के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 90 लाख से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 1.32 लाख से ज्यादा लोगों की देश में कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है. फिलहाल भारत में करीब 4.5 लाख एक्टिव कोरोना केस हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|