भारत में कोरोना वायरस केस में सुधार, अब 50 हज़ार के नीचे मिल रहा केस

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 09, 2020, 16:15 pm IST
Keywords: Corona Virus   Covid 19 Case   Corona   Covid Case    कोरोना वायरस   कोरोना भारत   भारत मे कोरोना वायरस  
फ़ॉन्ट साइज :
भारत में कोरोना वायरस केस में सुधार, अब 50 हज़ार के नीचे मिल रहा केस दिल्ली: देश मे अब हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले 50 हज़ार से कम देखने को मिल रहे है।पिछले 24 घण्टे में 45,903 नए केस सामने आए हैं. वहीं 490 लोग कोरोना से जिंदगी हार गए.भारत मे कोरोना के कुल मामलें बढ़कर 85 लाख 53 हज़ार हो गए है. वही 1 लाख 26 हज़ार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है.कुल एक्टिव केस घटकर पांच लाख 11 हज़ार पर आ गए है.

अच्छी खबर ये है कि अब तक कुल 79 लाख 17 हज़ार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है.पिछले 48 घण्टे में 48,405 मरीज कोरोना से ठीक हुए. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 8 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11 करोड़ 85 लाख सैंपल टेस्ट किए गए.जिनमे से 8 लाख सेंपल कल टेस्ट किये गए.
अन्य स्वास्थ्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल