सैयदराजा में बिजली विभाग की चेकिंग जारी, वसूली हुआ बकाया 50000 के करीब

सैयदराजा में बिजली विभाग की चेकिंग जारी, वसूली हुआ बकाया 50000 के करीब चन्दौली: बिजली विभाग खण्ड प्रथम का चेकिंग अभियान लगातार सैयदराजा में जारी है वार्ड नंबर 10 सुंदर वन में आज चेकिंग दस्ता घरों के मीटर देखें व मौके पर बकाया बिजली बिल को वसूला गया मौके पर वार्ड 10 से लगभग 50,000 रुपया बकाया बिजली बिल बाकया लिया गया.व 15 से अधिक घरों के कनेक्शन काटे गए हैं. बिजली विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा बिजली विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार ने लोगों से अपील की है कि वह समय से बिजली का भुक्ततान करें.इस दौरान जेई घनश्याम, जेई जय प्रकाश,टीजी2 रवि कुमार,मीटर रीडर प्रदीप,विष्णु,सुनील सहित विभागों के लाइनमैन शामिल रहें. 
अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल