![]() |
चोरी के 11 वाहन बरामद,तीन अभियुक्त गिरफ्तार
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 01, 2020, 16:55 pm IST
Keywords: Chandauli Police UttarPradesh Byke Recoverd By Police UP Police Chandauli Kotwali
![]() चंदौली: कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नेगुरा मोड़ चंदौली के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ तीन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया जिनके निशानदेही पर काशीराम आवास कॉलोनी चंदौली के खाली ब्लॉक के एक फ्लैट से 7 मोटरसाइकिल व दो स्कूटी पुलिस ने और बरामद की इस प्रकार अभियुक्तगढो के पास से कुल 11 मोटरसाइकिल जिसमें 9 मोटरसाइकिल व 2 स्कूटी बरामद हुई पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग विभिन्न जिलों से मोटरसाइकिल को चुराकर काशीराम आवास कॉलोनी चंदौली में एक खाली ब्लॉक के पास कमरे में रखते हैं और मौका मिलने पर चुराई गई मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट बदलकर एक एक या दो दो मोटरसाइकिल ले जाकर बिहार राज्य में सस्ते दामों में बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में आकाश कुमार,प्रिंस सागर व विकास विभिन्न जगहों के निवासी बताए जाते हैं।जिन पर पुलिस संबंधित धारा लगाकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|