कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी परिवार: नीतीश कुमार

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 22, 2020, 16:56 pm IST
Keywords: Nitish Kumar   JantaJanaradan   Nitish Kumar Cm Bihar   Patna News   Bihar News   नीतीश सरकार   
फ़ॉन्ट साइज :
कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी परिवार: नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिना किसी का नाम लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद पर इशारों ही इशारों में परिवारवाद को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी परिवार, हमारे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल रूप से पथ निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग सहित कई अन्य विभागों की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ''लोगों ने हमें मौका दिया है सेवा करने का. हम सेवा करते हैं, सेवा ही हमारा धर्म है.'' उन्होंने दावा करते हुए कहा, ''बिहार आगे बढ़ रहा है, बिहार विकास कर रहा है और बिहार विकसित राज्य बनेगा, ये हमारा संकल्प है.''

बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है- नीतीश


सीएम ने कहा कि ''न्याय के साथ विकास करने का हम प्रयास कर रहे हैं, जो हाशिए पर थे, उनको आगे लाने का काम किया है. बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है.''


नीतीश ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में राजद शासनकाल की तरफ इशारा करते हुए कहा, 1990 से मौका मिला 2005 तक, कुछ नहीं किए. अब सोशल मीडिया पर तरह तरह के भ्रम फैला रहे हैं. कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी ही परिवार है. हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है. नीतीश ने कहा कि पार्टी के अंदर भी जो हैं, उसको भी इज्जत नहीं मिल रही है.

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल