![]() |
फेसबुक पर अपने आप प्ले हो जाने वाले अनचाहे वीडियो से हैं दुखी?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 13, 2020, 17:36 pm IST
Keywords: Facebook Facebook Rules Facebook New Launch Social Media Hide Users Hide Like Fcaebook New Applications Facebook
![]() वीडियो देखने के लिए आजकल यूट्यूब के साथ-साथ सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक और उसके ऐप का भी लोग खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. यूजर्स का ध्यान खींचने के लिए फेसबुक पर वीडियो स्क्रॉल करते वक्त ऑटो प्ले हो जाते हैं. ये ऑटो प्ले वीडियो का फीचर यूजर्स की सुविधा के लिए अच्छा है, लेकिन इससे मोबाइल का डेटा अधिक खर्च होता है, बैट्री ज्यादा खर्च होती है और अनचाही वीडियो भी ऑटो-प्ले हो जाती है. अगर आप चाहे तो इस फीचर ऑफ भी कर सकते हैं. अगर आप वेब ब्राउजर पर फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो टॉप राइट साइड में ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे. सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद लेफ्ट साइड में सबसे नीचे दिए गए वीडियोज के ऑप्शन पर टैप करें. वहां ऑटो-प्ले वीडियोज का ऑप्शन दिखेगा, इस फीचर को ऑफ कर दीजिए. एंड्रॉयड ऐप पर कैसे ऑफ करें ये फीचर फेसबुक ने भारत में शुरू किया इंस्टाग्राम रील्स रील्स के माध्यम से आप 15 सेकेंड का मल्टीक्लिप वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड और एडिट कर सकते हैं. साथ ही आप इसमें नए इफेक्ट्स और क्रिएटिव टूल्स के माध्यम से वैल्यू एडिशन कर सकते हैं. टिकटॉक के जाने के बाद इंस्टाग्राम रील्स युवा भारतीयों का सबसे पसंदीदा ऐप बन गया था. एक रिसर्च के मुताबिक, 18 से 29 साल के बीच के 10 में सात भारतीय इसे पसंद करते हैं और उनका कहना है कि वे वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म के तौर पर उपयोग में लाना चाहते हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|