![]() |
कब है विश्वकर्मा पूजा, जानें क्या है इसका महत्व
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 05, 2020, 18:12 pm IST
Keywords: Vishwakarma Puja 2020 Lord Vishwakarma Vishwkarma Ji Puja Festivals विश्वकर्मा पूजा ॐ आधार शक्तपे नम:
![]() हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक हर साल कन्या संक्रांति को विश्वकर्मा पूजा होती है. माना जाता है कि इस दिन विश्वकर्मा का जन्म हुआ था. इस 16 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है. विश्वकर्मा देव को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने ही देवताओं के लिए अस्त्रों, शस्त्रों, भवनों और मंदिरों का निर्माण किया था. पौराणिक कथाओं में यह भी कहा गया है कि विश्वकर्मा ने सृष्टि की रचना में भगवान ब्रह्मा की सहायता की थी. विश्वकर्मा पूजा के दिन उद्योगों, फैक्ट्रियों और हर तरह की मशीन की पूजा की जाती है. कलाकार, शिल्पकार और व्यापारियों के लिए यह पूजा बहुत महत्वपूर्ण है. पूजा की विधि आप जिन चीजों की पूजा करना चाहते हैं उन पर हल्दी और चावल लगाएं. इसके बाद कलश को हल्दी और चावल के साथ रक्षासूत्र चढ़ाएं, इसके बाद पूजा करते वक्त मंत्रों का उच्चारण करें. पूजा करने में किसी तरह की जल्दबाजी न करें. पूजा में 'ॐ आधार शक्तपे नम: और ॐ कूमयि नम:', 'ॐ अनन्तम नम:', 'पृथिव्यै नम:' मंत्र का जप करना चाहिए. जप करते समय साथ में रुद्राक्ष की माला रखें. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|