![]() |
हर महीने 141 रुपये देकर खरीद सकते हैं ये फीचर फोन: Jio
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 14, 2020, 13:37 pm IST
Keywords: रिलायंस जियो टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो JioPhone
![]() दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अब फीचर फोन अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर ले आई है. इसके तहत आप सिर्फ 141 रुपये हर महीने देकर रिलायंस जियो का फीचर फोन JioPhone 2 खरीद सकते हैं. कंपनी की ये बढ़िया ईएमआई स्कीम है, जिसका लाभ आप भी उठा सकते हैं. ये है ऑफर फोन में ये हैं खूबियां इसके अलावा म्यूजिक और विडियो के लिए इस जियो के इस फोन में 128GB तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. इसमें qwerty कीपैड, 3.5mm हेडफोन जैक, एफएम रेडियो के साथ-साथ टॉर्च लाइट भी दी गई है. फोन में लगा है कैमरा Lava A1 Colors से है मुकाबला |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|