Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कोरोना वायरस अपडेट: दिल्ली में 1076 मामलें आए सामने, रिकवरी रेट 89.93%

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 06, 2020, 10:37 am IST
Keywords: Corona Virus Delhi   Covid 19 Case Delhi   Delhi India   भारत की राजधानी दिल्ली   दिल्ली सरकार   युपी सरकार  
फ़ॉन्ट साइज :
कोरोना वायरस अपडेट: दिल्ली में 1076 मामलें आए सामने, रिकवरी रेट 89.93% दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घण्टो मे कोरोना के 1076 मामले सामने आए है. इसके साथ ही यहां कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या फिर 10 हज़ार के पार पहुँच गईं हैं. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 89.93% का है. दूसरे शब्दों में बात करें तो यहां अब 7.18% एक्टिव मरीज ही बचे हैं जबकि 2.82% मरीजों की मौत हो चुकी है.समग्र रूप से बात करे तो दिल्ली में अब तक कोरोना के 1,40,232 मामलें दर्ज हो चुके.देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 11 मरीजो की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4044 पहुँच गया है. पिछले 24 घण्टे में 890 लोग ठीक हुए और अब तक कुल मौत का 1,26,116 ठीक हो चुके है.

जनता जनार्दन मीडिया लगातार आप सभी से अपील कर रहा है कि घरो से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करे और अगर बहुत जरूरी हो तब ही अपने घरो से बाहर निकले क्योंकि इससे न सिर्फ आप बचेंगे बल्कि अपने आसपास कोरोना संक्रमित फैलाने से बच भी पाएंगे।
अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल