Saturday, 18 October 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

देश में संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार, 24 घंटे में 601 नए केस आए

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 04, 2020, 19:36 pm IST
Keywords: Corona Virus   Corona OutBreak   Corona Virus India   India   Updates   देश में संक्रमितों की संख्या  
फ़ॉन्ट साइज :
देश में संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार, 24 घंटे में 601 नए केस आए

दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमारे देश में कोरोना के मरीजों की रफ्तार दुनिया के मुकाबले कम है. लेकिन एक खतरनाक जानकारी भी सामने आई है. सरकार ने कहा है कि देश में जितने कोरोना के केस हैं उसमें 30% केस तब्लीगी के कारण हैं. तब्लीगी के कारण 1023 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. तब्लीगी जमात से जुड़े लगभग 22 हजार लोगों को क्वारनटाइन किया गया है. देश में कोरोना से कुल 3072 लोग संक्रमित हुए हैं. कल से अबतक 601 नए केस आए हैं तो वहीं 75 लोगों की मृत्यु हुई है. 12 की मौत कल से लेकर अबतक में हुई है.


कोरोना पर आज का अपडेट


· कुल 3072 लोग संक्रमित हुए हैं
· कल से अब तक 601 नए केस आए हैं
· 75 लोगों की मौत हुई है
· 12 की मृत्यु कल से अब तक हुई है
· 213 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं


उम्र के लिहाज से पॉजिटिव केस


· 0 से 20 साल के बीच- 9%
· 21-40 साल के बीच- 42%
· 41 से 60 साल के बीच- 33%
· 60 साल के ऊपर - 17%


मरीज की स्थिति


· 58 मरीज की स्थिति नाजुक है
· अधिकतर नाजुक केस केरल, एमपी और दिल्ली के हैं


तब्लीगी जमात और केस


· देश के 17 राज्यों में तब्लीगी जमात के लोग पॉजिटिव
· कुल 1023 लोग कोरोना से संक्रिमत हुए
· देश के कुल केस के 30 फीसदी केस तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं
· तब्लीगी जमात से जुड़े लगभग 22 हजार लोगों को क्वारनटाइन किया गया है


कुल टेस्ट


· अब तक देश में कुल 75 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं
· देश के 182 लैब में टेस्ट किए जा रहे हैं
· जिसमें 130 सरकारी लैब जबकि 52 प्राइवेट लैब हैं
· अब हर दिन लगभग 10 हजार रोजाना टेस्ट हो रहे हैं.


किस राज्य में कितने लोगों की मौत हुई?


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 19 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मौत के मामले में दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां 9 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा तेलंगाना में सात, दिल्ली में छह, पंजाब में पांच, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में तीन-तीन, उत्तर प्रदेश, केरल और जम्मू-कश्मीर में दो-दो और आंध्र प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु में एक-एक मौत हुई है.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल