चंदौली: बाबर गैंग के चार शातिर तस्करों को मुग़लसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमिय पाण्डेय , Jan 20, 2020, 18:08 pm IST
Keywords: Babar Gang   Mughalsarai Babar Gang   Mugal sarai News   Mugal sary Kotwali  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली: बाबर गैंग के चार शातिर तस्करों को मुग़लसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार चंदौली: खबर यूपी के चंदौली से हैं यहां मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने बाबर गैंग के गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है जो तस्करी के मास्टरमाइंड बताये जाते है बनारस सहित पूर्वांचल क्षेत्र में यह कई मुकदमे में वांछित भी हैं.

सुनें एसपी चन्दौली ने क्या कहा वीडियो में पूरी ख़बर
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल