जरूरतमंदों की समय पर की गई सहायता मानवीय धर्म: दिनेश चंद्र, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 08, 2019, 20:12 pm IST
Keywords: Dinesh Chandra   Rajbhasha Adhikari Dinesh Chandra   Mughalsaray Rajbhasha adhikari   दिनेश चन्द्र वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी  
फ़ॉन्ट साइज :
जरूरतमंदों की समय पर की गई सहायता मानवीय धर्म: दिनेश चंद्र, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी
चंदौली: बदलते परिवेश में मानवीय मूल्यों को स्थापित रखना बहुत जरूरी है तभी हम सभ्य समाज का निर्माण कर पाएंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संगठन हंसू राय वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सकलडीहा इंटर कालेज सभागार में गरीबों-असहायों के लिए आयोजित कम्बल वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए  दिनेश चंद्र,वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी, पूर्व मध्य रेल मुगलसराय मंडल ने अपना उदगार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह ट्रस्ट मानवता की सेवा को अपना धर्म मानते हुए विगत15 सके  यह आयोजन लगातार करता चला आ रहा है। ट्रस्ट के लोग तन मन से जरूरतमंदों की सेवा  में लगे हुए हैं.
 
कहा कि सामाजिक सरोकारों के उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए हंसू राय वेलफेयर ट्रस्ट लगातार मानवतावाद की सेवा कर रहा है। यह अपने आप में अद्भूत सेवा है। आयोजन में आये उपजिलाधिकारी देवरिया लल्लन राम ने कहा कि गरीबों-असहायों को इस ठंड में कम्बल देना संस्था द्वारा यज्ञरूपी आयोजन है। इसकी जितनी भी सराहना किया जाये वह कम है। बताया कि समाज सेवा करने में मनुष्य के अन्दर सामाजिक चेतना की उमंग पैदा होती है । वहीं दूसरी ओर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि "सफल होना और संतुष्ट होना दोनों अलग-अलग बातें हैं। व्यक्ति अपने जीवन में धन और शोहरत के साथ प्रतिष्ठा भले ही प्राप्त कर ले, लेकिन वह आत्मिक संतुष्टि प्राप्त नहीं कर पाता है.
 
लेकिन उसके द्वारा की गई समाज सेवा उसकी आत्मसंतुष्टि का कारण बनती है।आयोजन में आये स्वास्थ्य विभाग के जिला शोध अधिकारी विद्युत प्रकाश ने कहा कि "ऐसे आयोजनों में आने मात्र से ही व्यक्तिा का कल्याण हो जाता है।" बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा ने कहा कि "समाज के सर्वांगीण विकास के लिए ट्रस्ट द्वारा जो कार्य लगातार किया जा रहा है वह एक प्रकार का यज्ञ है.
 
इस मौके पर कुल 190 अपवंचितों को कम्बल वितरण किया गया। वहीं संस्था के संस्थापक पूर्व मेजर हंसू राम राय ने आये हुए सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्र के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
 
कम्बल वितरण समारोह में काशी गोमती ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार वैद्या, खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सैयद हसीन महमूद, महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा  अग्रहरी, डा. बीके प्रसाद, वैद्य रंगनाथ,वरिष्ठ चिकित्सक डा.एसके गौर,आनन्द कुमार तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णचन्द श्रीवास्तव, गनपत राय, संदीप कुमार,इंजीनियर आजाद सिंह,ज्ञानेन्द्र सिंह,अरविन्द कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अमरकांत राय, राजेश सिंह,सुरेन्द्रकांत मिश्रा, अरूण स्वामी, क्षमा गौंड, मोहम्मद कलीम, प्रवीन कुमार, अनिल सेठ, रामपूजन, वैद्य हीरामन,डा. रामअवतार, रमेश कुमार सहित अन्य रहे। समारोह की अध्यक्षता हिन्दी दैनिक अखबार के ब्यूरोचीफ धीरेन्द्र सिंह शक्ति व संचालन श्रवण कुमार ने किया।
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल