Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बरसात के कारण घर गिरने की घटना से दुःखी हूँ! सांसद चंदौली डॉ.महेन्द्रनाथ पांडेय, मदद का दिलाया भरोसा 

बरसात के कारण घर गिरने की घटना से दुःखी हूँ! सांसद चंदौली डॉ.महेन्द्रनाथ पांडेय, मदद का दिलाया भरोसा  चंदौली: केंद्रीय मंत्री व चन्दौली सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने चन्दौली में बरसात के कारण घर गिरने से ग्रामसभा कुचमन के  मिठाई पासवान और उनकी पत्नी कस्तूरबा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। साथ ही डॉ. पाण्डेय ने ज़िलाधिकारी से राहत कार्य के बारे में वार्ता एवं अब तक उपलब्ध करायी गयी सहायता पर संतोष व्यक्त करते हुए ज़िलाधिकारी को मृतक के परिवारजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना अथवा मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास देने को भी कहा।सांसद ने दुःख की घडी में हमेशा उनके साथ रहने का भरोसा दिलाया व अपने प्रतिनिधि को तत्काल मौके पर भेज कर उचित कार्यवाई का भरोसा दिलाया।सांसद महेंद्र नाथ पांडेय कुछ दिन पहले भी एक ही परिवार के तीन लोगो की दबकर मृत्यु के पश्चात न सिर्फ बात किया बल्कि खुद आकर ढांढस भी बनाया।उक्त जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी हरवंश उपाध्याय ने दी है.
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल