Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जिलाधिकारी व नवागत पुलिस अधीक्षक चन्दौली पूरे लाव लश्कर के साथ किया पैदल गस्त, शरारती तत्वों पर विशेष नज़र

जिलाधिकारी व नवागत पुलिस अधीक्षक चन्दौली पूरे लाव लश्कर के साथ किया पैदल गस्त, शरारती तत्वों पर विशेष नज़र
चन्दौली: जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ जनपद के विभिन्न स्थानों/कस्बों व थाना क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा बलों के साथ पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया गया तथा आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होने के साथ ही समस्याओं के तत्काल समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, लोगों से मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक भाईचारे के साथ शान्तिपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने की अपील की गयी। 
 
जनपद के समस्त अधिकारीगण के नेतृत्व में पैदल गश्त के साथ ही आने जाने वाले लोगों सहित शराब/बियर की दुकान के आस पास खड़े लोगों की तलाशी/चेकिंग, संदिग्ध गाडिय़ों/व्यक्तियों की चेकिंग लगातार की जा रही है। जिस क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों एवं कस्बों में सायं-कालीन फुट पेट्रोलिंग अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत पड़ने वाले भीड़भाड़ वाले स्थान,बाजार,सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड/टैम्पो स्टैंड, रेलवे स्टेशन,पार्क,सिनेमा हाल आदि स्थानों पर भ्रमण किया जा रहा है। 
 
आगामी त्यौहारों श्रावण मास के आखिरी सोमवार, बकरीद, रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त थाना प्रभारी को पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त करनें, होटल/ढ़ाबों, धर्मशालाओं, यात्रि निवास स्थलों, पेट्रोल पम्प सहित बाज़ारों में सघन चेकिंग करनें व अपराधियों/ अवांछनीय तत्वों/आपत्तिजनक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों एवं शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ ही प्रभारी निरीक्षक यातायात को सुगम यातायात हेतु आवश्यक प्रबन्ध करनें सहित प्रमुख मार्गों, चौराहों व बाजारों में यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल