चन्दौली: 6000 मोटरसाइकिल सवार स्थानीय लोग के साथ डीएम एसपी ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

अमिय पाण्डेय , May 08, 2019, 16:43 pm IST
Keywords: Loksabha Poll 2019   DM Chandauli   SP Chandauli   Chandauli Police   Election News   UttarPradesh News   लोकसभा चुनाव 2019  
फ़ॉन्ट साइज :
चन्दौली: 6000 मोटरसाइकिल सवार स्थानीय लोग के साथ डीएम एसपी ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली चन्दौली: आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत  जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के द्वारा आज दिनांक 08.05.2019 को मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया गया। यह रैली जिलाधिकारी चन्दौली तथा पुलिस अधीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा से प्रारम्भ होकर पडाव चौराहा थाना मुगलसराय पर पहुँच कर समाप्त हुई। इस मतदाता जागरुकता रैली में लगभग 6000 मोटरसाइकिल सवार स्थानीय लोग, जनपद के सम्भान्त व्यक्ति शामिल हुए तथा सभी लोगों से अपने मत का प्रयोग करने का आग्रह किया गया.

इस मौके पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल,पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह द्वारा कहा कि लोकतंत्र के इस त्यौहार पर हमें अपना अमूल्य समय निकालकर इसमें प्रतिभाग करना चाहिये तथा राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिये और यह हमारा नौतिक कर्तव्य तथा जिम्मेदारी भी है,पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को भरोसा दिलाया गया कि वे भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करें, चन्दौली पुलिस निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु सदैव उनके साथ है.
अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल