![]() |
लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली के चुनावी मैदान में इस बार क्रिकेटर, बॉक्सर, एक्टर और सिंगर?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 23, 2019, 13:48 pm IST
Keywords: Loksabha Election 2019 Loksabha Poll 2019 Loksabha India Loksabha Loksabha News Loksabha लोकसभा चुनाव
![]() दिल्ली: लोकसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प हो गया है. हर राजनीतिक दल अपने-अपने खेमे में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक के बड़े-बड़े सितारों को शामिल कर रहे हैं. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भी ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल रही है. दिल्ली में चार उम्मीदवार बीजेपी और कांग्रेस से ऐसे हैं जो फिल्म या खेल जगत से हैं. ऐसे में आइए जानते है कि दिल्ली की सात सीटों पर किस पार्टी ने किन सितारों को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है. 1- मनोज तिवारी बीजेपी ने एक बार फिर भोजपुरी गायक और अभिनेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सीटिंग सांसद मनोज तिवारी को टिकट दिया है. मनोज तिवारी दिल्ली के उत्तर पूर्वी सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं और यह उनकी पिछले चुनाव में जीती गई सीट है. इस क्षेत्र में पुरबिया वोटरों की संख्या अच्छी खासी है और उन्होंने अपनी शख्सियत और काम के बदौलत यहां अच्छा माहौल बनाया है.
जब मनोज तिवारी राजनीति में आए तो पहली बार 2009 में वह समाजवादी पार्टी की ओर से गोरखपुर सीट पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़े और उनसे 83,059 वोट से हार गए. फिर 2014 में बीजेपी की ओर से पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बने और मोदी लहर में जीत दर्ज की. 2-गौतम गंभीर 3-विजेंदर सिंह 4-हंसराज हंस बीजेपी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े एक और मशहूर हस्ती हंसराज हंस को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. पार्टी ने उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट से मशहूर गायक हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया है. हंसराज हंस को बीजेपी के मौजूदा सांसद उदित राज की जगह टिकट दिया गया है. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली आरक्षित सीट है. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी ने गुग्गन सिंह को, कांग्रेस ने राजेश लिलोठिया को टिकट दिया है. बेहद गरीब दलित परिवार में जन्में सिंगर हंसराज हंस सालों के संघर्ष के बाद गायकी की दुनिया में अपना नाम कमाया है. पद्मश्री राजगायक हंसराज हंस ने वर्ष 2016 में बीजेपी ज्वाइन की थी. हंस राज हंस ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2009 में शिरोमणी अकाली दल से की थी, इतना ही नहीं वह पंजाब की जालंधर सीट से चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उऩ्होंने 2014 को अकाली दल का दामन छोड़कर फरवरी 2016 में कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था. इसके बाद 10 दिसंबर 2016 को उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|