![]() |
भीम बाबा मंदिर समिति व विहिप ने रामनवमी पे किया गंगा अवतरण का दिव्य आयोजन, स्कूली बच्चों ने बढ़ाया शोभा
अमिय पाण्डेय ,
Apr 14, 2019, 10:00 am IST
Keywords: Chandauli bhim baba mandir samiti VHP Bajrangdal विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भीम बाबा मंदिर समिति
![]() चन्दौली: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विहिप व बजरंग दल के नेतृत्व में सैयदराजा कस्बे में रामनवमी का दिव्य आयोजन किया गया जिसमें प्रभात फेरी,बाइक जुलुश व आकर्षक झांकी मुख्य रहा पौहारी बाबा की कुटिया से होते हुए मुख्य बाजार और सरकारी अस्पताल तक ये जुलूस झाकियां आकर्षण का केंद्र रहा.जिसमें स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई व जय श्री राम का उदघोष लगाया.
बच्चा बाबू अग्रहरि व राजेश जायसवाल के नेतृत्व में ये पूरा रामनवमी का कार्यक्रम सफल हुआ जिसकी मॉनिटरिंग खुद सैयदराजा के चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल कर रहें थे.वीरेंद्र न सिर्फ जुलूस में साथ साथ रहे बल्कि सांध्यरात्री भीम बाबा मंदिर समिति में होने वाले कार्यक्रम में भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किये.बाइक रैली की मॉनिटरिंग मोहित बाबू केशरी ने किया जो बजरंग दल के कार्यकर्ता भी है.
स्कूली बच्चों की अगर बात करें तो सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सुशील शर्मा प्रबंधक के नेतृत्व में नृत्य, गंगा अवतरण,सहित राम लक्ष्मण जानकी का मुख्य किरदार निभाया और भीम बाबा मंदिर में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं.भीम बाबा मंदिर समिति और विहिप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंद्रेश जी रहे उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|