Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

#चंदौली-अखिलेश के पिता जी स्कूल में मास्टर थे कोई फैक्टरी नहीं खोले थे: सांसद डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय

#चंदौली-अखिलेश के पिता जी स्कूल में मास्टर थे कोई फैक्टरी नहीं खोले थे: सांसद डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय
चंदौली: चुनाव करीब आते ही नेताओं द्वारा एक दूसरे पार्टी पर आरोप प्रत्यारोप और चुस्की लेने का दौर शुरू हो जाता है।इसी क्रम में आज चंदौली में मंच से बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने मायावती, प्रियंका गांधी व मुलायम सिंह यादव पर चुस्की लेते हुए कहा कि बहन मायावती 1989 में साइकिल से चलती थी और एक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका थी आज 46 करोड़ टैक्स देती हैं उन्होंने कोई फैक्ट्री नहीं लगाई थी।उसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिताजी भी एक विद्यालय में अध्यापक थे और 8 साल सत्ता में रहे उनके बाद 5 साल उनका पुत्र भी सत्ता में रहा और आज लखनऊ के माल एवेन्यू में 300 कमरे का आलीशान होटल बनाया जा रहा है,उन्हीने कहा कि प्रियंका गांधी के पति वाड्रा ने हरियाणा की पूरी जमीन ही खरीद खरीद ली थी।प्रियंका गांधी के रोड शो के सवाल पर बोले कि उनकी पार्टी डिस्कनेक्टेड पार्टी है। उनके पास न जनता है अपना जनाधार है।विरोधी दलों पर चुस्की लेते हुए बोले कि सभी चोर एक हो गए है।
 
#VIDEO:डॉ महेंद्रनाथ पांडेय प्रदेश अध्यक्ष
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल