Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अलीनगर में NH-2 के किनारे अज्ञात युवक का पैर बंधा हुआ मिला शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 21, 2018, 19:03 pm IST
Keywords: Chandauli Accident   Alinagar Accident   NH2 Accident   National Highway 2 Accident   चन्दौली   नेशनल हाइवे 2 दुर्घण्टना   सड़क दुर्घटना  
फ़ॉन्ट साइज :
अलीनगर में NH-2 के किनारे अज्ञात युवक का पैर बंधा हुआ मिला शव,  पुलिस शिनाख्त में जुटी  चंदौली: खबर चंदौली से है जहाँ अलीनगर थानाक्षेत्र में एनएच 2 के किनारे अज्ञात युवक का पैर बंधा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गयी।युवक के सर पर चोट के निशान पाए गए है।जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर सड़क किनारे फेक दिया गया है।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर शिनाख्त में जुट गई है।मामला अलीनगर थाना क्षेत्र का है.


जहां रेमा गाव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर सर्विस लेन के किनारे करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों ने देखने के बाद पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने में जुट गई है पुलिस के अनुसार युवक के सर पर चोट के निशान व पैर बधा हुआ होने से प्रतीत होता है कि हत्या कही और करके हाइवे किनारे फेक दिया गया है
अन्य अपराध लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल