![]() |
रात्रि पाली में काम करना स्तन कैंसर का कारण नहीं
जनता जनार्दन डेस्क ,
Oct 07, 2016, 19:08 pm IST
Keywords: Breast Cancer Women Health Night Shifts Working Woman Health Problems Cancer National Cancer Institute National Cancer Institute report स्तन कैंसर रात्रि पाली रात्रि पाली में काम नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट
![]() शोध के नतीजे नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। यह निष्कर्ष अमेरिका, चीन, स्वीडन और नीदरलैंड्स के 10 अध्ययनों के विश्लेषण पर निकाला गया है। अध्ययन में 14 लाख महिलाओं को शामिल किया गया। बीबीसी ने शोध करने वाले एक सदस्य के हवाले से बताया, “यह इस मामले पर सबसे बड़ा अध्ययन है।” यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में कैंसर एपिडेमियोलॉजी के कैंसर वैज्ञानिक और इस अध्ययन के मुख्य लेखक रूथ ट्रैविस ने कहा, “हमने पाया कि रात्रि पाली और लंबे समय से रात्रि पाली में काम करने वाली महिलाओं को स्तन कैंसर विकसित होने की अधिक जोखिम नहीं होता है।” ब्रिटिश हेल्थ एंड सेफ्टी एक्सीक्यूटिव (एचएसई), कैंसर रिसर्च यूके और यूके मेडिकल रिसर्च काउंसिल द्वारा वित्तपोषित यह नया शोध नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट पत्रिका में गुरुवार को प्रकाशित किया गया है। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|