Wednesday, 27 August 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पाकिस्तान के साथ जंग की तैयारी पूरी! पीएम मोदी से क्या बोले वायुसेना प्रमुख?

जनता जनार्दन संवाददाता , May 05, 2025, 15:09 pm IST
Keywords: Pakistan   News   Breaking News   भारत   पाकिस्तान   भारत और पाकिस्तान   राफेल तैयार   एयर फोर्स अलर्ट  
फ़ॉन्ट साइज :
पाकिस्तान के साथ जंग की तैयारी पूरी! पीएम मोदी से क्या बोले वायुसेना प्रमुख?

नई दिल्लीः पाकिस्तान की नापाक हरकतों ने एक बार फिर भारत को सख्त तेवर दिखाने पर मजबूर कर दिया है. पहलगाम हमले के बाद भारतीय रणनीति अब सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रही—अब एक्शन मोड में है. एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर युद्ध स्तर की तैयारियों का पूरा खाका पेश किया.

वायुसेना हाई अलर्ट पर, राफेल उड़ने को तैयार

रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर चीफ मार्शल ने साफ किया कि भारत की वायुसेना पश्चिमी सीमा पर फुल अलर्ट पर है. राफेल जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट्स फॉरवर्ड बेस पर तैनात हैं और लंबी दूरी की उड़ानों का अभ्यास लगातार जारी है. एयर डिफेंस नेटवर्क सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ या हरकत का जवाब कुछ ही मिनटों में दिया जा सके.

पुंछ में आतंकियों का ठिकाना उजागर, IED और वायरलेस बरामद

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरनकोट के मारहोट गांव में आतंकियों का एक बड़ा ठिकाना पकड़ा गया है. सुरक्षाबलों ने यहां से 5 IED, वायरलेस सेट और संदिग्ध कपड़े बरामद किए हैं. इससे अंदेशा है कि यहां कोई बड़ा हमला प्लान किया जा रहा था. इसके तुरंत बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल और कोट बलवाल जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

सिंधु जल संधि पर भारत का प्रहार – पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ी

पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने अब पानी को भी रणनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. चिनाब नदी पर बने बागलिहार और सलाल डैम के गेट्स बंद कर दिए गए हैं. इससे पाकिस्तान को जाने वाला पानी रोक दिया गया है. भारत पहले ही संकेत दे चुका है कि सिंधु जल संधि अब पुनर्विचार के दायरे में है. पाकिस्तान सरकार की बौखलाहट इसी वजह से चरम पर है.

रक्षा सचिव की मीटिंग, सेना का कंट्रोल रूम हाई एक्टिव

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह भी पीएम आवास पहुंचे और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट्स साझा कीं. इससे पहले नेवी चीफ और एयरफोर्स चीफ भी पीएम मोदी से अलग-अलग मुलाकात कर चुके हैं. एक तरह से पूरा सैन्य कमांड स्ट्रक्चर अलर्ट मोड में है और हर तरह की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

लगातार सीजफायर उल्लंघन – भारत ने भी दिया जवाब

पाकिस्तानी सेना की बौखलाहट का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने लगातार 11वें दिन भी सीजफायर का उल्लंघन किया. कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, सुंदरबनी और अखनूर में रातभर फायरिंग होती रही. भारतीय सेना ने संयम बरतते हुए, लेकिन सटीक जवाबी कार्रवाई की है.

अन्य आधी दुनिया लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल