मानसून में शादी कर रहे, तो याद रखें ये टिप्स

जनता जनार्दन डेस्क , Jul 01, 2016, 13:08 pm IST
Keywords: Monsoon wedding   Monsoon wedding tips   Surruchi Joshhi   Raas Luxury Weddings   Luxury Weddings   मानसून में शादी   मानसून वेडिंग टिप्स   मानसून वेडिंग  
फ़ॉन्ट साइज :
मानसून में शादी कर रहे, तो याद रखें ये टिप्स नई दिल्ली: क्या आप मानसून में शादी करने का सपना संजोए हैं, लेकिन आपको डर है कि बारिश आपकी शादी का मजा किरकिरा न कर दे? तो इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर लें।

यह कहना है एक विशेषज्ञ का। वेडिंग प्लानिंग कंपनी ‘रास लक्जरी वेडिंग्स’ की संस्थापक और निदेशक सुरुचि जोशी ने मानसून में शादी के लिए कुछ टिप्स दी हैं:

ऐसा करें:
* अपने प्री वेडिंग समारोह को शानदार बनाने के लिए डांस पार्टी का आयोजन करें।

* बारिश में बैठने की व्यवस्था करना मुश्किल हो जाता है, इसके लिए बीन बैग सीटिंग उपयुक्त है।

* सजावट के लिए नियोन्स, फूलों वाले ड्रेप्स और रिबन का प्रयोग करें।

* मानसून में शादी करने जा रहे हैं, तो अपने निमंत्रण पत्रों से लेकर उपहारों आदि में भी मानसून थीम का प्रयोग करें।

* बारिश के मौसम में आपको ताजगी भरे रंग पहनने चाहिए। इस मौसम के लिए पीच, सुनहरा, गुलाबी, लाल रंग उपयुक्त हैं।

* आपके दोस्तों को बारिश के दौरान अपने सेलफोन और अन्य चीजें रखने में असुविधा न हो, इसके लिए वॉटरप्रूफ बैग्स का इंतजाम करें।

* अगर आप शादी का आयोजन बैंक्वे ट में नहीं कर रहे, तो बारिश से बचने का इंतजाम करना जरूरी है।

ऐसा न करें:
* मेकअप में हल्के फाउंडेशन का प्रयोग करें।

* फूलों से सज्जा न करें। इनके स्थान पर पैराशूट मैटिरियल के गजेबो, फूलों के पिंट्र वाले ड्रेप्स और नकली फूलों का प्रयोग करें।

* बारिश के मौसम में हील्स का प्रयोग न करें। इसके स्थान पर फूलों वाली मोजरियों का प्रयोग करें।

* मेहंदी के लिए भारी फूलों वाले आभूषणों के स्थान पर टियारा या गोटे के आभूषणों का प्रयोग करें।
अन्य लाइफ एंड स्टाइल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल