कश्मीर समस्या तभी सलझेगी, जब धारा 370 हटेगा: अनुपम खेर

कश्मीर समस्या तभी सलझेगी, जब धारा 370 हटेगा: अनुपम खेर जम्मू: अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार कहा कि जिस दिन संविधान का अनुच्छेद 370 हटेगा और बंगाल, पंजाब, गुजरात तथा देश के अन्य भागों के लोगों को जम्मू कश्मीर में बसने की अनुमति होगी, उस दिन कश्मीर समस्या सुलझ जाएगी।

खुद एक कश्मीरी पंडित खेर ने समुदाय के लिए एक अलग टाउनशिप का मजबूती से समर्थन किया और कहा कि यह केवल मांग नहीं बल्कि उनका जन्मसिद्ध अधिकार है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, जिस दिन (जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला) अनुच्छेद 370 हटेगा, कश्मीर समस्या सुलझ जाएगी। जिस दिन बंगाल, पंजाब, गुजरात और देश के अन्य भागों के लोगों को कश्मीर में बसने की अनुमति दी जाएगी, समस्या सुलझ जाएगी लेकिन यह सबके अनुकूल नहीं है।

खेर ने कहा, जहां तक मिश्रित टाउनशिप की बात है, मैं निश्चित रूप से पृथक बस्ती के विचार का समर्थन करता हूं, कश्मीर में कश्मीरी पंडित कालोनियों को स्थापित होने दीजिए और इसके बाद अगर (अन्य) लोग बसना चाहते हैं तो उन्हें बसने दीजिए।
अन्य चर्चित कलाकार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल