लोगों को नहीं पता कि जनजातिकरण खाने की चीज है या पहनने की: जोरहाट सांसद तासा

लोगों को नहीं पता कि जनजातिकरण खाने की चीज है या पहनने की: जोरहाट सांसद तासा मोरानहाट: हमारी चाय जनगोष्टी के लोगों को नहीं पता कि जनजातिकरण खाने की चीज़ है या पहनने की चीज है, लिहाजा सबको जागरुक बनाना होगा और आन्दोलन करते रहना होगा, उक्त बाते समाज़सेवी संतोष कुमार टप्नों स्मृतिरक्षा समिति के सौजन्य तथा आटसा मोरान शाखा के सहयोग से मोरान चाय मजदूर संघ भवन में आज आयोजित आठवां वार्षिक समाजसेवी संतोष कुमार टप्नों स्मृति वक्तीता में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जोरहाट के भाजपा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा ने कही। 

तासा ने कहा कि मैं दुख के साथ कहता हुं कि जब मैं छात्र नेता था तब जो बातें मैं कहता था आज वह मैं नहीं कह सकता। जनजातिकरण सभी राजनैतिक दलों के लिए बंशी में लगे चारे की तरह है और सभी जानते है चारा खाने के लिए नहीं मछलियो को फसाने के लिए होता है । 

सांसद तासा ने  इस बात पर चुटकी ली कि आज की महत्वपुर्ण सभा में राज्य के वनमंत्री एतुवा मुंडा को भी उपस्थित रहना चाहिए था सम्भवत:वह कहीं पेड़ काटने में व्यस्त होंगें  इस बात से सभाकक्ष ठहाकों से गुंज उठी । 

स्मृतिरक्षा समिति के अध्यक्ष नकुल सावरा के अध्यक्षता में आयोजित वक्तीता का उदघाटन आटसा के पुर्व सचिव पवन सिंह घटवार द्वारा किए जाने के पश्चात असम चाय जनगोष्टि के जनजातिकरण में बाधा काहां शीर्षक वक्तीता पर डिब्रुगढ़ विश्वविद्यालय के राजनिति विज्ञान के सहायक अध्यापक डा० रुद्रमान थापा, अगप के नेता अनुप फुकन, आटसा के केन्द्रिय समिति के अध्यक्ष प्रहलाद ग्वाला आदि ने वक्तव्य  रखा ।सभा में आटसा के प्रतिष्ठापक अध्यक्ष साईमन सिंह हरदेव के परिवार को एककालिन सहायता देने के साथ चालु वर्ष में डिब्रुगढ़ विश्वविद्यालय में श्रेष्ठ स्नातक दीपावली कुर्मी का भी अभिनंदन किया गया।

समिति के सचिव सुभित क्षेत्री द्वारा उदेश्य व्याख्या से प्रारम्भ सभा में मोरान की विधायक जीवनतारा घटवार,मोरान माहिला महाविद्यालय की अध्यक्षा जय श्री फुकन,मोरान शाखा चाय मजदुर संघ के सचिव लखेश्वर तांती, संवाददाता त्रैलोक्य चेतिया, शिवसागर जिला भाजपा के अध्यक्ष जुगेन मोहन आदि अतिथि के रुप में उपस्थित थे,इससे पुर्व समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आत्मा राम कुमार द्वारा टप्नों की प्रतिमा पर माल्यार्पण,आटसा अध्यक्ष तुलसी कर्मकार द्वारा ध्वजारोहण,समिति सलाहकार नुमल महतो द्वारा स्मृति तर्पण किया गया ।
अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल