Wednesday, 15 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली: होमियोपैथिक चिकित्सक दंपति को मिला डायमंड होमियो अवार्ड, जनपद में खुशी की लहर

चंदौली: होमियोपैथिक चिकित्सक दंपति को मिला डायमंड होमियो अवार्ड, जनपद में खुशी की लहर
चंदौली: जनपद के मूल निवासी पीडीडीयू नगर आलुमिल लंका रोड के प्रसिद्ध होमियोपैथीक चिकित्सक डॉ. अभिमन्यु पाण्डेय और उनकी पत्नी डॉ. रिध्दि पाण्डेय को रविवार की रात्रि मध्यप्रदेश के रेवा जिले में डायमंड होमियोपैथीक अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दोनों चिकित्सक दंपति को अबतक दर्जनों अवार्ड बेहतर चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने के लिए मिल चुका है।यह चिकित्सक दंपति कोरोना काल मे भी टेलीमेडिसिन के जरिये मुफ्त में अपनी सेवा दी थी ।कुछ दिन पूर्व ही इन दोनों चिकित्सक दंपति को वाराणसी के निजी होटल में होमियोपैथीक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था.

दोनों लोग इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजन को देते है और इनका मानना है कि इनके मरीजो कि खुशियां ही इनका असली अवार्ड है। दोनों पति और पत्नी  सेवा भाव से हर मरीज को देखते है और अपने क्लिनिक में मरीजों को काफी समय देकर उनके ईलाज को समझकर बेहतर ईलाज करते है.
अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल