खजुराहो की मादक मूर्तियों पर भारी पड़ रही गर्मी

जनता जनार्दन संवाददाता , Jun 16, 2011, 14:13 pm IST
Keywords: Hot   गर्मी   Weather   पर्यटक   Tourists   Khajuraho   खजुराहो    Sex seen   काम कला     
फ़ॉन्ट साइज :
खजुराहो की मादक मूर्तियों पर भारी पड़ रही गर्मी भोपाल:'मानव की अनंत अभिलाषाओं के अविस्मरणीय चिरस्मृति खजुराहो में आपका स्वागत है,' लिखे बोर्ड या 'एमपी  अजब है सबसे गजब है' वाले एड भी भीषण गर्मी के चलते पर्यटकों को मध्य प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थलों पर नहीं ला पा रहे हैं. मध्य प्रदेश का पर्यटन स्थल खजुराहो देश ही नहीं विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है,लेकिन गर्मी के कारण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। एक तरफ पर्यटक होटलों में अपनी बुकिंग निरस्त करा रहे हैं, तो दूसरी ओर तमाम विमानन कम्पनियों ने अपनी खजुराहो की उड़ानें स्थगित कर दी हैं।

राज्य में खजुराहो की गिनती सबसे गर्म इलाकों में होती है, आलम यह है कि यहां तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक को पार कर चुका है। इस गर्मी ने स्थानीय लोगों को तो झुलसाया ही है,पर्यटकों को भी खूब सताया है। गर्मी का असर अब यहां के पर्यटन कारोबार पर भी नजर आ रहा है।

आंकड़े बताते हैं कि सामान्य तौर पर खजुराहो हर रोज लगभग 450 विदेशी तथा 1000 से ज्यादा देशी पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन अप्रैल से जून तक इनकी संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस समय औसतन 50 विदेशी पर्यटक ही आ रहे हैं। बीते वर्ष 2010 में कुल 325671 पर्यटकों ने खजुराहो के मंदिरों का दीदार किया। इनमें से 90721 विदेशी तथा 234950 देशी पर्यटक थे।

खजुराहो आने वाले पर्यटकों की संख्या पर गौर करें तो पता चलता है, जनवरी 2011 में 12247 विदेशी व 32682 देशी पर्यटकों का आना हुआ, फरवरी में 13610 विदेशी व 22311 देशी पर्यटक आए। वहीं गर्मी का असर मार्च से शुरू होते ही पर्यटकों की संख्या में गिरावट आने लगी। मार्च में 11264 विदेशी व 22803 देशी, अप्रैल में 6224 विदेशी व 14478 देशी, मई में 2125 विदेशी व 16248 देशी पर्यटक ही खजुराहो पहुंचे। जून में तो और भी गिरावट दर्ज की गई है। 11 जून तक 514 विदेशी तथा 6264 देशी पर्यटक ही खजुराहो पहुंचे।

पर्यटकों की संख्या में आई कमी के चलते निजी कम्पनियों के साथ एयर इंडिया ने भी खजुराहो की उड़ानें 30 जून तक के लिए स्थगित कर दी हैं। ट्रेवल एजेंसी ट्रेवल ब्यूरो के प्रबंधक अजय कश्यप ने बताया कि गर्मी के कारण तमाम उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं। इतना ही नहीं एक दर्जन से ज्यादा विदेशी पर्यटकों के समूह ने खजुराहो की यात्रा निरस्त कर दी है।

मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक आर. पी. चौहान ने बताया कि गर्मी के कारण पर्यटकों की संख्या में कमी आई है,  मगर आंकड़ा उनके पास नहीं है। वहीं हवाई सेवा भी निरस्त की गई है।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल