|
क्या है अरिजीत का फ्यूचर प्लान?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 28, 2026, 13:24 pm IST
Keywords: अरिजीत सिंगर अरिजीत सिंह सोशल मीडिया Social Media Arjit Singh
बॉलीवुड सिंगिंग की दुनिया में बड़ा झटका लगा है. फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने रिटायरमेंट का प्लान बताकर अपने फैंस को हैरत में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर अगर चर्चा सिर्फ अरिजीत के ही रिटायरमेंट को लेकर जारी है. सिंगर ने भले ही ये फैसला लिया और लोगों को साझा कर दिया था. लेकिन फैंस अब ये जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर अब अरिजीत का अगला कदम क्या होने वाला है? अरिजीत के फ्यूचर प्लान को हर कोई जानना चाहता है. क्योंकि 38 साल की उम्र में रिटायरमेंट की बात से हर कोई हैरान है. हालांकि सिंगर ने ये साफतौर पर कहा है कि उन्होंने ये संन्यास प्लेबैक सिंगिंग से लिया है. जिसका ये मतलब भी होता है कि उन्होंने सिंगिंग से रिटायरमेंट से नहीं लिया.अरिजीत अपनी ही इस फील्ड में आगे और सीखना चाहते हैं. जिसके चलते ये फैसला लेना पड़ा. फिलहाल कुछ प्रोजेक्ट्स उनके लाइनअप हैं. जिनके चलते इस साल भी अरिजीत की हिट आवाज सुनने को मिलने वाली है. रिटायरमेंट के बाद क्या है अरिजीत का प्लान? इसका खुलासा खुद सिंगर ने ही अपने अकाउंट पर किया है. उन्होंने साफ कहा कि फिलहाल वह अपने पहले से किए गए कमिटमेंट्स को पूरा करेंगे. लेकिन अब आगे कोई और प्रोजेक्ट्स को साइन नहीं करेंगे. उनके मुताबिक यह फैसला उन्होंने सोच-समझकर लिया है. इसके बाद सिंगर नए गानों को कंपोज करने की दिशा में काम करने वाले हैं. लेकिन म्यूजिक बनाना कभी बंद नहीं करेंगे. उन्होंने पोस्ट में ये साफ कहा है कि उनके जीवन में म्यूजिक एक अहम हिस्सा रखता है. इसलिए उनका जुड़ाव बना रहेगा. यानी गाने भले न गाएं, लेकिन म्यूजिक की दुनिया से वह अलग नहीं होंगे. काफी समय के बाद जुटा पाए हिम्मत उन्होंने आगे कहा कि ये फैसला काफी समय पहले लिया था. लेकिन काफी देर हुई और इसे अमल करने की हिम्मत जुटा पाएं. सिंगर ने ये भी बताया कि वो काफी जल्दी ही बोर हो जाते हैं. साथ ही एक ही तरह के गाने गाते वह बोर हो गए. अलग-अलग अरेंजमेंट्स में परफॉर्म करना उनके लिए मुश्किल हो गया था. वहीं इस प्लान से पहले अरिजीत के नए हिट्स मातृभूमि और घर कब आओगे रिलीज हुआ था. जिसे खूब प्यार मिल रहा है. दोनों ही गाने सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|