|
80 करोड़ का विमान: VIP मीटिंग के लिए निकले अजित पवार, रास्ते में हुआ ऐसा हादसा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 28, 2026, 13:14 pm IST
Keywords: Ajit Pawar Death Baramati Plane Crash NCP नेता महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री अजित पवार डिप्टी सीएम अजित पवार aIROPLANE cRASH
महाराष्ट्र की राजनीति से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार को लेकर कहा जा रहा है कि एक विमान दुर्घटना में उनका निधन हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वे 28 जनवरी को बारामती में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों से जुड़ी अहम बैठकों में शामिल होने जा रहे थे. तय कार्यक्रम के अनुसार, उन्हें दिनभर करीब पांच से छह राजनीतिक बैठकों में हिस्सा लेना था, लेकिन रास्ते में ही उनका निजी विमान हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटना के तुरंत बाद सामने आई तस्वीरों और वीडियो ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था और उसके कई हिस्से अलग-अलग बिखरे पड़े थे. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक हालात बेहद गंभीर हो चुके थे. इस दर्दनाक घटना ने राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक सभी को स्तब्ध कर दिया है. किस विमान से कर रहे थे यात्रा? इस हादसे के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा कि आखिर अजित पवार किस तरह के विमान से सफर कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, यह विमान लियरजेट-45 था, जिसे बिजनेस जेट की श्रेणी में गिना जाता है. लियरजेट-45: एक प्रीमियम बिजनेस जेट लियरजेट-45 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानी-मानी कंपनी बॉम्बार्डियर ने तैयार किया है. यह जेट खास तौर पर वीआईपी ट्रैवल, कॉरपोरेट यात्राओं और चार्टर सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अपनी तेज रफ्तार और आरामदायक केबिन के कारण यह विमान निजी उड़ानों में काफी लोकप्रिय रहा है. इसके केबिन में लगभग 8 यात्री आराम से सफर कर सकते हैं. तकनीकी खूबियां और उड़ान क्षमता इस जेट में दो शक्तिशाली इंजन लगे होते हैं, जो इसे उच्च गति और लंबी दूरी की उड़ानों के लिए सक्षम बनाते हैं. आधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम और संतुलित डिजाइन के चलते इसे स्थिर और भरोसेमंद विमान माना जाता है. बिना बार-बार रुकावट के लंबी दूरी तय करने की क्षमता इसे समय की बचत के लिहाज से भी खास बनाती है. कीमत और बाजार में वैल्यू जब लियरजेट-45 का निर्माण हो रहा था, उस समय इसकी नई कीमत लगभग 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर, यानी भारतीय मुद्रा में करीब 80 करोड़ रुपये से अधिक मानी जाती थी. वर्तमान में सेकेंड हैंड बाजार में इसकी कीमत मॉडल और कंडीशन के हिसाब से बदलती रहती है. आमतौर पर इसकी कीमत 2.5 से 4.5 मिलियन डॉलर के बीच आंकी जाती है, जबकि शुरुआती 2000 के दशक के पुराने मॉडल 9 लाख डॉलर से लेकर 3 मिलियन डॉलर तक में उपलब्ध बताए जाते हैं. इसके उन्नत वेरिएंट 45XR की कीमत इससे कहीं ज्यादा हो सकती है. संचालन खर्च और चार्टर किराया लियरजेट-45 को ऑपरेट करना भी सस्ता नहीं है. उड़ान घंटों के आधार पर इसका सालाना संचालन खर्च करीब 6 से 8 लाख डॉलर तक पहुंच सकता है. वहीं, चार्टर सेवा के तौर पर इस विमान का किराया लगभग 3,000 से 4,500 डॉलर प्रति घंटा बताया जाता है. इसी वजह से इसे प्रीमियम चार्टर कैटेगरी में रखा जाता है. यह हादसा न सिर्फ एक राजनीतिक नेता की असमय मौत की खबर है, बल्कि यह सवाल भी खड़े करता है कि वीआईपी उड़ानों की सुरक्षा और तकनीकी जांच कितनी अहम है. पूरे देश की निगाहें अब इस दुर्घटना की जांच और आधिकारिक पुष्टि पर टिकी हुई हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|