|
कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं है नार्सिसिस्ट? इन 5 आदतों पर दें ध्यान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 07, 2025, 11:28 am IST
Keywords: पार्टनर partner exclusive trending top trending नार्सिसिस्ट
हम में से कई बार ऐसे लोग मिलते हैं, जो हर वक्त खुद को सबसे खास और सबसे बेहतर मानते हैं. यह लोग अपने बारे में बातें करना पसंद करते हैं और खुद की तारीफ सुनने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह के लोग नार्सिसिस्ट होते हैं? ऐसे लोग केवल अपनी खुशियों और अपने फायदे को प्राथमिकता देते हैं. वे दूसरों की भावनाओं को नजरअंदाज कर देते हैं और रिश्तों में असंतुलन पैदा कर देते हैं. यहां हम आपको बताते हैं कि नार्सिसिस्ट लोगों को पहचानने के पांच मुख्य संकेत क्या हैं. 1. हमेशा खुद को सही मानना नार्सिसिस्ट लोग कभी भी अपनी गलतियों को मानने के लिए तैयार नहीं होते. किसी भी स्थिति में वे खुद को सही साबित करने की कोशिश करते हैं. चाहे पूरी बात उनके खिलाफ क्यों न हो, वे किसी न किसी तरीके से बहाने ढूंढते हैं और जिम्मेदारी से बचते हैं. वे सॉरी कहना तो दूर, हमेशा चाहते हैं कि सामने वाला उनकी बात माने और उनके अनुसार ही चले. ऐसे लोग किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं करते और यही उनकी सबसे बड़ी पहचान होती है. 2. दूसरों की भावनाओं की अनदेखी करना नार्सिसिस्ट व्यक्ति दूसरों की भावनाओं, दुख-दर्द और जरूरतों को नहीं समझते. अगर आप किसी बात से परेशान हैं या दुखी हैं, तो वे इसे या तो नजरअंदाज कर देंगे या फिर कहेंगे, "इतना ड्रामा क्यों कर रहे हो?" ये लोग कभी भी खुद को दूसरे की स्थिति में रखकर नहीं सोच सकते. उनका ध्यान हमेशा अपनी तरफ होता है और वे दूसरों के प्रति संवेदनशील नहीं होते. 3. हमेशा खुद को चर्चा का केंद्र बनाना नार्सिसिस्ट को किसी भी स्थिति में खुद को ही चर्चा का मुख्य केंद्र बनाना पसंद होता है. वे चाहते हैं कि हर बातचीत, हर मोड़ पर उनकी बात हो और सभी लोग उनका ही अनुसरण करें. यदि ध्यान किसी और व्यक्ति पर जाता है, तो वे चिढ़ जाते हैं और महसूस करते हैं कि उन्हें अनदेखा किया जा रहा है. ऐसे लोग अपने आसपास के वातावरण को पूरी तरह से अपनी इच्छाओं और जरूरतों के अनुसार मोड़ना चाहते हैं. 4. रिश्तों में कंट्रोल करने की प्रवृत्ति नार्सिसिस्ट लोग रिश्तों में अपने हिसाब से नियंत्रण रखना चाहते हैं. वे धीरे-धीरे और चुपके से इस तरह से चीजें बदलते हैं कि सामने वाला उनकी इच्छाओं के अनुरूप चलने लगे. अगर कोई व्यक्ति उनकी मर्जी के खिलाफ जाता है, तो वे उसे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करने या गिल्ट ट्रिप में डालने की कोशिश करते हैं. उनका मकसद हमेशा अपने नियंत्रण में रखना होता है, चाहे वह रिश्ते का कोई भी पहलू हो. 5. अपनी तारीफ की भूख और इमेज को लेकर जुनूनी होना नार्सिसिस्ट व्यक्ति हमेशा दूसरों से अपनी तारीफ की उम्मीद करते हैं. वे अपनी छवि को परफेक्ट बनाने के लिए लगातार काम करते हैं और यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि वे सबसे बेहतर हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और जीवन को आदर्श रूप में दिखाने का प्रयास करते हैं और खुद की तारीफ करते रहते हैं. ऐसे लोग हमेशा चाहते हैं कि हर कोई उनकी इमेज को लेकर उनकी तारीफ करें और स्वीकार करे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
|
हां
|
|
|
नहीं
|
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
|