![]() |
यूक्रेन की राजधानी तक पहुंचा रूस, कीव पर एक रात में किए 629 एयरस्ट्राइक
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 28, 2025, 16:53 pm IST
Keywords: यूक्रेन की राजधानी रूस राजधानी कीव हाइपरसोनिक किंझल मिसाइलें
![]() कीव: मंगलवार की रात यूक्रेन की राजधानी कीव एक भयावह दृश्य का गवाह बनी, जब रूस ने अपने अब तक के सबसे व्यापक और विनाशकारी हमलों में से एक को अंजाम दिया. यह हमला न केवल संख्या में भारी था, बल्कि इसमें अत्याधुनिक हथियारों, जैसे कि हाइपरसोनिक किंझल मिसाइलों और ड्रोन की ऐसी श्रृंखला का इस्तेमाल किया गया जिसने यूक्रेन की सुरक्षा व्यवस्था को बुरी तरह से झकझोर दिया. इस व्यापक हमले में कम से कम 15 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिनमें चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं. दर्जनों घायल हुए हैं, और 100 से अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इस हमले ने कीव के शांतिपूर्ण इलाकों को युद्धक्षेत्र में बदल दिया. 629 हवाई हमले: रूस की ताकत का प्रदर्शन यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रूस ने रात भर में कुल 629 हवाई हमले किए, जिनमें से 598 हमले ड्रोन के ज़रिए और 31 मिसाइलें दागी गईं. यह आंकड़ा इस युद्ध के इतिहास में सबसे ज़्यादा हवाई हमलों में से एक है. इन हमलों में शामिल था:
यूक्रेनी अधिकारियों का दावा है कि राजधानी कीव के सात अलग-अलग जिलों में कम से कम 20 जगहों पर विस्फोट हुए, जिनमें आवासीय टावर, एक शॉपिंग मॉल, स्कूल और कई अन्य सार्वजनिक स्थान शामिल हैं. 10 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं कीव शहर प्रशासन के प्रमुख तैमूर त्काचेंको के अनुसार, मरने वालों में 2, 14 और 17 वर्ष के तीन नाबालिग शामिल हैं. इसके अलावा 10 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है.
बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं, और स्थानीय अधिकारियों का मानना है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. कांच की बारिश और मलबे का ढेर हमले के बाद शहर के कई हिस्सों में हजारों खिड़कियों के शीशे टूटे हुए देखे गए. कीव के मध्य भाग में एक प्रमुख शॉपिंग मॉल की दीवारें चकनाचूर हो गईं. कई अपार्टमेंट बिल्डिंग्स की छतें उड़ गईं और फर्श दरक गए. स्थानीय निवासियों ने बताया कि रात भर सायरनों की आवाज, धमाकों की गूंज, और बच्चों की चीख-पुकार से वातावरण भयावह हो गया था. ज़ेलेंस्की ने दुनिया को सुनाई खरी-खरी यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमीर ज़ेलेंस्की ने हमले के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तीखा बयान जारी करते हुए कहा, "रूस ने बातचीत की बजाय फिर से हथियारों का रास्ता चुना है. जो देश शांति की अपील करते रहे हैं, अब वही मौन क्यों हैं? हमें अब दिखावे नहीं, ठोस वैश्विक प्रतिक्रिया चाहिए." हमला केवल कीव तक सीमित नहीं रहा यूक्रेन का कहना है कि इस हमले में केवल कीव ही नहीं, बल्कि देश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से को भी निशाना बनाया गया. रूस ने दावा किया कि उसने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों, हथियार डिपो, और एयरबेस को निशाना बनाया, लेकिन स्थानीय अधिकारियों का आरोप है कि आम नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाया गया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|